मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले मौहल्लावासी

Alwar News
मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले

खैरथल, किशनगढ़बास (सच कहूं न्यूज)। खैरथल जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित वार्ड नंबर 21 जसोरिया कालोनी में लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर मोहल्लेवासी कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर से मिला। मौहल्लावासियों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि मोबाइल टावर सघन बस्ती में लगा हुआ है, जिससे जन हानि होने की प्रबल संभावना है। Alwar News

इस बस्ती में जाने का मुख्य मार्ग मात्र 9 फुट का है, जिससे भविष्य में दुर्घटना होने की स्थिति में रोगी वाहन व अग्निशमन वाहन का तुरंत पहुंचना मुश्किल है। यह मोबाइल टावर जिस मकान की छत पर लगा हुआ है,वह रेलवे लाइन से मात्र डेढ़ सौ फीट की दूरी पर स्थित है जो तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी की ओर से किए जाने वाले कंपन से कभी भी गिर सकता है। Alwar News

उक्त मकान के एक तरफ 15 फुट चौड़ा वहीं दूसरी तरफ 20 फुट चौड़ा आम रास्ता है। मकान मालिक के पास भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग या अन्य किसी सरकारी संस्था से जारी नहीं हुआ है। पिछले चार- पांच वर्षों में प्रशासन को उक्त टावर के बारे में अनेकों बार सूचित भी किया गया लेकिन आज तक कोई पूर्व में हटाए जाने की सिफारिश की गई थी। सुनवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि उक्त टावर को हटाने के लिए विधायक दीपचंद खैरिया की ओर से भी हटाए जाने की सिफारिश की गई थी। Alwar News

यह भी पढ़ें:– Ramdev Shakya: रामदेव का हुआ जोरदार स्वागत, तिंरगा यात्रा निकाल कर पहुंचाया घर