मुख्य भूमिका निभाएंगे ‘स्कूल आफ एमिनेंस’: सीएम मान

Bhagwant Mann
मुख्यमंत्री भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों से की बात

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पंजाब भर में स्थापित किए ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा बनाने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। राज्य भर के ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ में नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कूल एक नया अनुभव है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस कदम से अलग-अलग क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निपुण बनने और सीखने का बढ़िया अनुभव होगा। सीएम मान ने कहा कि अति-आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस यह स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ स्थापित किए गए हैं। सीएम मान ने कहा कि इन स्कूलों का ध्यान विद्यार्थियों को इंजनियरिंग, लॉ, कामर्स, यू.पी.एस.सी. और एन.डी.ए. सहित पाँच पेशेवर और प्रतियोगिता वाले कोर्स के लिए तैयार करने पर केन्द्रित हैं।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने दावा किया कि यह स्कूल मानक शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होंगे और इन स्कूलों के नतीजे स्कूल शिक्षा में नए युग का आगाज करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब भर में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ के अध्यापकों का सम्मान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन विद्यार्थियों के लिए पंजाब भर के अह्म स्थानों की ‘स्टडी यात्राओं’ का भी प्रबंध करेगी। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को पंजाब की अमीर संस्कृतिक विरासत के बारे में भी जानने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त वह राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की तरक्की से भी अवगत होंगे और विद्यार्थियों के व्यक्तिगत विकास में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here