शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा के बच्चों ने दिया नशों से दूर रहने का संदेश

कोटड़ा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा (राजस्थान) में एसयूपीडब्लयू कैंप और नर्व वर्ष आगमन का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार मंगला राम, कमला शंकर, सरपंच रायसाराम ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रिंसीपल योगेश कुमार गोयल ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें गिरिजा (सातवीं कक्षा) ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें:– सतर्क: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की नए वेरिएंट बीएफ 0.7 को देखते हुए लिया निर्णय

ड्राइंग प्रतियोगिता में 400 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में दसवी कक्षा से अशोक व नौवीं कक्षा से अजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा 120 चार्ट बनाकर नशों को रोकने का आह्वान किया। इसके साथ ही सामाजिक बुराइयों व जल संरक्षण, पर्यावरण सरंक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें आठवीं कक्षा की संजना व नौवीं कक्षा अजय ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसपिल योगेश कुमार गोयल ने बताया कि स्कूल में प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने का उद्देश्य बच्चों में प्रतिभा को निखारना और उनमें कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here