राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बाल दिवस का किया आयोजन

Firozabad News
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बाल दिवस का किया आयोजन

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बाल दिवस (Children’s Day) का आयोजन किया गया, जिसमें फिरोजाबाद जनपद के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने वॉलिंटियर्स को अवगत कराया कि प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बेहद प्रेम और स्नेह करते थे। बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। अतः इसी कारण 14 नवंबर को प्रतिवर्ष उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी पूर्ण रूप से बच्चों के प्रति समर्पित थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ टीएच नकवी ने सभी का धन्यवाद दिया। इस दौरान ईश्वर, कौशल, आरजू कुलश्रेष्ठ, श्रेया, ललित, प्रिया आदि अनेक वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– दो मंजिला कास्टमेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here