उत्साह और उमंग के साथ हुआ आईइइ टेकिथोन 2023 का समापन समारोह

IEEE Techithon Fest
उत्साह और उमंग के साथ हुआ आईइइ टेकिथोन 2023 का समापन समारोह

मुंबई (सच कहूँ संवाददाता)। IEEE Techithon Fest: अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पिछले दिनों अक्तूबर में वार्षिक टेक्नीकल फेस्टिवल टेकिथोन का आयोजन किया गया जिसमें “कैजेन-एक्सीलेंस मीट्स परफेक्शन” की मनमोहक थीम समाहित की गई। सच कहूँ के सवांददाता से बात करते हुए अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रवक्ता ने बताया कि एजीआई के चीफ एग्जीक्यूटिव और बोरिवली के विधायक श्री सुनील राणे के मार्गदर्शन में इस महोत्स्व को प्रेरणादायक दिशा के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन इन्नोवेशन, प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन का मिश्रण था।

इस उत्सव की शुरुआत बेहद उत्साह के साथ हुई जिसमें विद्यार्थियों ने फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबाल में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्री-इवेंट के साथ उत्सव का आगाज हुआ। टेकिथोन में मनोरंजक इवेंट्स से लेकर टेक्नीकल प्रतिस्पर्धाओं का मिश्रण शामिल रहा। IEEE Techithon Fest

कैजेन थीम के साथ टेकिथोन 2023 का आयोजन शानदार कामयाबी के साथ पूर्ण हुआ जिसमें विद्यार्थियों को सतत विकास, इन्नोवेशन और मंथन के लिए प्रेरित किया गया। 6 अक्तूबर को यह उत्सव अपने समापन की तरफ बढ़ चला और अपने पीछे सम्पूर्णता, परफेक्शन की प्रेरणा और कभी ना भूल सकने वाली यादों को छोड़ गया। टेकिथोन के प्लेटफार्म से युवाओं को एक मंच पर साथ आकर अपने स्किल, इंटेलेक्ट और क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलता है। सचकहूं एवं सच्ची शिक्षा ने बतौर मिडिया पार्टनर इस इवेंट को विभिन्न प्रदेशों तक पहुँचाया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस वार्षिक उत्स्व में पिछले कई सालों से विद्यार्थियों को यह प्रेरणादायी मंच मिला है और आने वाले वर्षों में भी यह आयोजन युवा शक्ति को सही दिशा देता रहेगा।

यह भी पढ़ें:– प्रोजेक्ट स्नेह : कपड़े के यह डायपर, प्लास्टिक डायपर का हैं बेहतर विकल्प