दो मंजिला कास्टमेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Kurukshetra News
कुरुक्षेत्र। आग के कारण दुकान के नुकसान का जायजा लेते विधायक सुधा।

दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

  • विधायक सुधा बोले-आग लगने की करवाएंगे जांच, अधिकारियों को दिए आदेश | Kurukshetra News

थानेसर (सच कहूँ/आरडी गोयल)। सोमवार देर रात्रि थानेसर के गांव हथीरा में एक कास्टमेटिक की दुकान (Cosmetic Shop) में आग लग गई। आग इतनी भयनाक थी कि कुछ ही देर में आग धधक गई और देखते ही देखते दो मंजिला दुकान में आग लग गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। इस दौरान दुकान के साथ लगते मकान मालिकों को को भी चिंता सताए जा रही थी कि कहीं उनके मकानों में भी आग न चढ़ जाए। दुकान मालिक दीपक ने बताया कि दुकान में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद पांच दमकल गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया है। Kurukshetra News

वहीं थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को गांव में पहुंचकर जली दुकान का जायजा लिया व दुकान मालिक दीपक से बातचीत की। विधायक ने कहा कि आगजनी से व्यापारी को काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को गांव हथीरा में आगजनी की घटना का पूरा ब्यौरा लिया। इस दौरान विधायक ने एसडीएम सुरेंद्र पाल, गांव के ग्राम सचिव, पटवारी और पुलिस अधिकारियों को भी घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर बुलाया। इस दौरान दुकानदार ने जानकारी दी की गत्त देर सायं उसकी कास्मेटिक की दुकान में आग लग गई और इससे काफी नुकसान हुआ है। विधायक ने कहा कि प्रशासन की तरफ से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– युवक का शव चाय वाले खोखे में लटकता मिला