चोरकारसा गांव की बेटी ने कजाकिस्तान में मचाई धूम

निसिंग(रिंकू गोंदर)। गांव चोरकारसा की बेटी अंनू ने जूनियर वॉलीबाल अंडर-20 प्रतियोगता में कजाकिस्तान में धूम मचा दी। वीरवार को वॉलीबाल खिलाड़ी अंनू देवी का निसिंग बस स्टैंड पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मांलाओं व ढोल के साथ जोरदार स्वागत कर लड्डू बांटे। जिसमें गामीण मास्टर बाबू राम, परमजीत ,पिता सुरेंद्र कुमार, माता शिमला देवी, कृष्ण कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने वॉलीबाल खिलाड़ी अंनू को फूलों व नोटों की मांलाएं डालकर इससे आगे बढ़ने का कामना की। बाबू राम व रमेश कुमार मंजूरा ने बताया कि हमारी छोरियां आज छोरों से कम नहीं है और मेहनत का ही फल है कि आज हमारे गांव चोरकारसा की बेटी अंनू ने जूनियन अंडर 20 वॉलीबाल प्रतियोगिता में भारत की और से खेल काजाकिस्तान में खेलकर अपने गांव देश, प्रदेश व माता-पिता का नाम रोशन कर गांव लौटी हंै।

अंडर-20 जूनियर वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन

जिस पर पूरे गांव को गर्व है। बाबूू राम ने बताया कि मुश्किलों की हर दीवार छोटी पड़ जाती है। बस मन में दीवार को फांदने की ललक होनी चाहिए। फिर उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कर दिखाया है, गांव चोरकारसा की बेटी अंनू देवी ने। वॉलीबाल खिलाड़ी अंनू देवी ने बताया कि जूनियर अंडर 20 वर्ग में कजाकिस्तान में जपान, ईरान, चीन व यूरोप के देशों के साथ मैच खेले गए। जिसमें भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके राजेश कुमार, नसीब सिंह, सेवा सिंह, सुरेंद्र, सुल्तान सिंह मंजूरा व पंच रमेश मंजूरा, पूर्व सरपंच रामपाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।