रतननगर में सफाई का अभियान शुरू

Cleanliness Drive

चूरू (सच कहूँ न्यूज)। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा वीसी के जरिये दिये गये (Cleanliness Drive) निर्देशों की पालना में रतननगर में नगरपालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, शहरी नरेगा श्रमिकों एवं फिनिश सोसायटी के सदस्यों द्वारा विशेष सफाई महाभियान का मुख्य मार्गाे में सफाई कर शुभांरभ किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान मुख्य मार्गांे एवं प्रमुख स्थानों पर सफाई आदि का कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:– फर्जी महिला डॉक्टर एक हजार रुपये में बेच रही थी गर्भपात की दवा

नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक राजेन्द्र राठौड़ तथा जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर रतननगर को जिले भर में मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित हो यह हमसब का प्रयास होगा तभी रतननगर पर्यटन मानचित्र पर उभर कर आयेगा।

अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी ने अभियान का शुभारंभ करने के दौरान कहा कि सरकार की योजना का आमजन को लाभ मिले इसके लिए आगामी 24 अप्रेल से 30 जून तक वार्ड वाईज महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। (Cleanliness Drive) सरकार स्वयं आपके द्वार पहुंच कर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। इसलिए हर जरूरतमंद और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्ति वांछित दस्तावेज लेकर शिविरों में पहुंचे और सरकार की योजनाओं का लाभ उठावें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here