लूटपाट से घायल व याददाश्त खो चुके हनुमान को मिलन अभियान के तहत अपना घर आश्रम में किया भर्ती

Sri Ganganagar

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पीड़ित मानवता की सेवा का पावन तीर्थ अपना (Sri Ganganagar) घर आश्रम, पठानवाला, श्रीगंगानगर में मिलन अभियान के तहत प्रभुजनों को भर्ती करने का सिलसिला निरन्तर जारी है। अपना घर आश्रम के जगीरचंद फरमा ने बताया कि इसी कड़ी में लूटपाट से घायल व याददाश्त खो चुके व्यक्ति को सेवा-उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल हनुमान कुछ रुपए लेकर हनुमानगढ़ में कहीं जा रहा था।

कुछ लोगों ने लूटपाट के उद्देश्य से इन पर अचानक हमला कर दिय। इस कारण इनकी दांई टांग घुटने से नीचे दो जगह से टूट गई। इनको महात्मा गाँधी राजकीय चिकित्सालय, हनुमानगढ़ में भर्ती करवाया गया। हनुमानगढ़ के संयोग शर्मा की सूचना पर इन्हें अपना घर आश्रम में लाया गया तथा राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। यहाँ पर आर्थो सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा आधुनिक तकनीक द्वारा इनका आॅपरेशन किया गया, जिससे इनकी टांग बिलकुल ठीक हो गई। हनुमान अब चल-फिर सकते हैं।

हनुमानगढ़ में हुई लूटपाट की घटना में मारपीट के कारण इनकी याददाश्त चली गई है, (Sri Ganganagar) इसलिए उक्त प्रभुजी अपने परिवार की जानकारी देने में असमर्थ है। अपना घर आश्रम में उचित उपचार के लिए डॉ. प्रदीप कुमार का आभार व्यक्त किया है तथा उक्त प्रभुजी हनुमान के परिजनों के बारे में जानकारी मिलने पर अपना घर आश्रम, पठानवाला, श्रीगंगानगर को सूचित करने का आह्वान किया है, ताकि प्रभुजी को परिजनों से मिलाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।