Clerical Staff Protest : 12 अगस्त से शुरू करेंगे तीन दिवसीय हड़ताल
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। लंबे समय से सम्मानजनक वेतनमान की मांग कर रहे लिपिकीय कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आगामी 12 अगस्त से हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसायटी हरियाणा ने बीती 28 जुलाई को पंचुकला में सीएम आवास का घेराव करना था मगर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के ठोस आश्वासन के बाद उनका विरोध प्रदर्शन स्थगित करवा दिया था मगर बाद में उनकी किसी भी मांग पर बीती 05 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में कोई चर्चा नहीं की जो सरासर वायदा खिलाफी है। Sirsa News
एसोसिएशन के राज्य महासचिव सतीश कुमार ढाका ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार किए गए भद्दे मजाक का बदला लिया जाएगा और अब सरकार के झूठे आश्वासन में लिपिक वर्गीय कर्मचारी नहीं आएंगे। उन्होंने चेताया कि जब तक सरकार मांग को लेकर वित विभाग से सम्मानजनक वेतनमान का नोटिफिकेशन नहीं जारी करेगी, तब तक सरकार का हर तरह से विरोध किया जाएगा। एसोसिएशन ने 12 अगस्त से 14 अगस्त तक संपूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है। जिला प्रधान साहिल बागड़ी ने बताया कि कर्मचारियों ने सरकार द्वारा की गई बार बार वायदाखिलाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। Sirsa News
बाद में सभी कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला भाजपा अध्यक्ष शीशपाल कंबोज को दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में सतीश ढाका, कपिल शर्मा, विनोद गोदारा, गौरव बजाज, राज सिंह, प्रमोद ढिल्लों, रणधीर सिंह, राजन मेहता, पंकज शर्मा, दिलबाग सिंह, अमृतपाल, नरेंद्र सुथार, नरेश, सुरेंद्र, सज्जन गोदारा, बिंटू, रवि कुमार, दीपक सिंह, दीपक बैनीवाल, राजकुमार कंबोज, अजनीश कंबोज, कुलदीप गोदारा, चुन्नी राम, मंजीत सिंह, रमेश, रमन, राजेश भारद्वाज उपस्थित थे। Sirsa News
Snake : सांप के काटने से अटकी 13 वर्षीय बच्ची की जान, डॉक्टर ने दिया जीवनदान