Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, हरियाणा में बढ़ी ठंड, जानें अपने राज्यों का हाल

Weather Update
Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, हरियाणा में बढ़ी ठंड, जानें अपने राज्यों का हाल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Weather Update Today: हरियाणा सहित दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम बदल गया है। ठंड बढ़ गई है और इसके अलावा यूपी और मध्यप्रदेश में बारिश के आसार हैं। यूपी में खराब मौसम के चलते कई हिस्सों में स्कूल भ्ीा बंद किए गए हैं। अलीगढ़ शहर में आदेश जारी करके कहा गया कि खराब मौसम के कारण आज मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं मौसम विभाग ने एमपी, राजस्थान, महाराष्टÑ और गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें से कई राज्यों में बारिश शुरू भी हो गई है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि 29 नवंबर से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड बढ़ जाएगी। Weather Update

Benefits Of Orange: सर्दियों में रोज खाना चाहिए एक संतरा, वजन कम होने के साथ-साथ मिलेंगे ये गजब के फायदे

Weather Update
Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, हरियाणा में बढ़ी ठंड, जानें अपने राज्यों का हाल

इन राज्यों में बारिश के आसार | Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु के साथ-साथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ अन्य जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। इसके अलावा पहाड़ों में पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है।

Side Effects of Almond: बादाम खाने से होते हैं ये नुकसान, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

हिमाचल के रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात, तापमान गिरा

हिमाचल में लंबे समय बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से देवभूमि में तापमान गिर गया है। इसके साथ ही मनाली प्रशासन ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। रोहतांग जाने के लिए आॅनलाइन परमिट बनाने की साइट भी सोमवार को बंद रही। प्रदेश में ‘येलो अलर्ट’ के बीच कुल्लू और लाहौल के रोहतांग दर्रा, कुंजम, बारालाचा, शिंकुला दर्रा, जिंगजिंगबार सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। सरी ओर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग में भी बर्फ के फाहे गिरे। राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में दिनभर बादल छाए रहे। इससे शीतलहर भी बढ़ गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक दिसंबर तक प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश-बर्फबारी का पूवार्नुमान है। मंगलवार से मैदानी जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। आगामी दो दिसंबर से राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूवार्नुमान है।

Energy Boosting Drink: सिर्फ 3 दिन ये ड्रिंक पी लें कमजोरी व थकान 100 फीसदी हो जाएगी गायब, 60 वर्ष में भी 20 की ताकत देगा ये नुस्खा!

मनाली के पुलिस उपाधीक्षक केडी शर्मा ने बताया कि रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद रहा। पर्यटक सोमवार को गुलाबा से आगे नहीं भेजे गए। पर्यटक मनाली और ऊपरी रिहायशी इलाकों में बर्फबारी में आस में होटलों में ठहरे हुए हैं। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने आम लोगों के साथ पर्यटकों को अटल टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ मौसम भांपकर ही आवाजाही करने को कहा है। प्रदेश के किसान-बागवान लंबे समय से बारिश के इंतजार में है। गेहूं की फसल बीजने और बीजी फसल के बारिश फायदेमंद होगी।

मौसम विभाग के शिमला में न्यूनतम तापमान 7.8, सुंदरनगर 8.5, भुंतर 8.2, कल्पा 3.4, धर्मशाला 9.2, ऊना 9.8, नाहन 13.8, पालमपुर 9.0, सोलन 9.0, मनाली 6.9, कांगड़ा 10.6, मंडी 8.3, चंबा 10.0, डलहौजी 8.6, जुब्बड़हट्टी 11.9, कुफरी 7.2, कुकुमसेरी 0.7, नारकंडा 5.6, रिकांगपिओ 6.5, धौलाकुआं 12.8, समधो 2.1, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 8.0 और देहरागोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डलहौजी में अधिकतम तापमान 13.7, चंबा 19.9, ऊना 21.2, नाहन 21.4, मनाली 19.2, कुकुमसेरी 10.2, केलांग 7.9, धर्मशाला 20.0, कांगड़ा 21.7, सेऊबाग 14.0, सुंदरनगर 19.1, बरठीं 20.5, कल्पा 10.8, बरठीं 20.5, नारकंडा 9.3, रिकांगपिओ 15.3, शिमला 13.6, कुफरी 9.0, जुब्बड़हट्टी 17.2 और सोलन में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।