सीएम ने किया बहादुरगढ़-मुंडका मेट्रो लाइन का उद्घाटन

CM, Inaugurates, Bahadurgarh-Mundka, Metro

सीएम ने खरीदे 2 टिकट, खुद हुए सवार

बहादुरगढ़ प्रदेश में गुड़गांव और फरीदाबाद के बाद तीसरा शहर हो गया जो मेट्रो से जुड़ा है,

बहादुरगढ़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बहादुरगढ़-मुंडका मेट्रो रेल लाइन का रविवार को शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो नीति 2017 के तहत तेजी से विस्तार किया जा रहा है। अगला पड़ाव सोनीपत-पानीपत, अलवर और मेरठ रैपिड मेट्रो है। बहादुरगढ़ को गेटवे ऑफ हरियाणा बताते हुए कहा कि यह शहर गेटवे ऑफ डेवलपमेंट बनने की ओर अग्रसर हुआ है। इस लाइन के बनने से बहादुरगढ़ प्रदेश में गुड़गांव और फरीदाबाद के बाद तीसरा शहर हो गया है, जो मेट्रो से जुड़ा है।बहादुरगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में केंद्र की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। हरियाणा में केंद्र द्वारा मंजूर किए गए 907 किलोमीटर लंबाई के विभिन्न 9 राष्ट्रीय राजमार्गों तथा चार राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ा किए जाने पर उन्होंने आभार जताया।

दो एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा कराने का वादा

मेट्रो में 75 % उपकरण स्वदेशी होंगे

मात्र 500 दिनों की समयावधि में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस वे के बाद कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा कराने का वादा किया।प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि अब नेताओं की मर्जी के हिसाब से प्लानिंग प्रभावित नहीं हो पाएगी। इसी कारण मेट्रो नीति बनाई गई है, जिससे हर उस शहर में जहां भी इसकी जरूरत है उसकी व्यवस्था की जाए। 21वीं सदी में राष्ट्र को पर्याप्त क्षमता युक्त तीव्र गति पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली विकसित करना केंद्र सरकार का सबसे पहला प्रयास है। मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया के लिए स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली आवश्यक व अनिवार्य है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।