CM Bhagwant Maan : स्वतंत्रता दिवस: सीएम मान ने पटियाला में फहराया ‘तिरंगा’

CM Bhagwant Maan

पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में पूरी जान लगा देंगे : मान

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। CM Bhagwant Maan : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने सहित हमारे शहीदों और राष्ट्रीय नायकों के सपनों को साकार करने के लिए अपने खून का कतरा-कतरा लेखे लगा देंगे। उपरोक्त शब्द मंगलवार को आजादी दिवस के शुभ अवसर पर सीएम भगवंत सिंह मान ने राज्य स्तरीय समारोह दौरान राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे। सीएम मान ने विपक्ष पर निशाने साधे। CM Bhagwant Maan

सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों में पैदायशी तौर पर नेतृत्व करने की काबलियत होती है और यह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहते लेकिन पंजाबियों की बेअंत ऊर्जा को प्रफुल्लित करने की जरूरत है, जिसके लिए राज्य सरकार बड़े प्रयास कर रही है। सीएम मान ने कहा कि आजादी के संघर्ष में पंजाबियों द्वारा निभाई गई भूमिका सूरवीरता व कुर्बानी की ऐसी मिसाल है, जिसका दुनिया भर में कोई सानी नहीं। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी से अधिक महान योद्धा और देशभक्त जिन्होंने अपनी जिंदगियां कुर्बान कर दीं या फिर किसी न किसी रूप में अंग्रेजों के जुल्मों के शिकार हुए, पंजाबी थे।

मान ने कहा कि बाबा राम सिंह, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, लाला लाजपत राए, शहीद ऊधम सिंह, करतार सिंह सराभा, दीवान सिंह कालेपानी व अन्य सूरवीरों ने आजादी के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने खून की एक-एक बंूद लेखे लगा दी। आज भी इस राज्य के बहादुर लोग देश की सीमाओं की रक्षा करने के साथ साथ देश के सर्वपक्षीय विकास के युग की शुरूआत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भारत को अन्दरूनी या बाहरी हमले की किसी भी चुनौती का सामना करना पड़ा है तो बहादर पंजाबियों ने हमेशा आगे होकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा की है। मान ने कहा कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद पंजाब के हर गांव से हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी राज्य के जवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, चाहे वह पाकिस्तान, बांग्लादेश या चीन की सीमा हो। मान ने कहा कि देशभक्ति के लिए पंजाबियों को इन ‘फर्जी राष्ट्रवादियों’ से एनओसी की जरूरत नहीं है। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को और मजबूत बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। इस दिशा में राज्य भर में 117 ‘स्कूल आॅफ एमीनैंस’ की स्थापना की जा रही है।

आहला दर्ज के बुनियादी ढांचे से लैस यह स्कूल विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाएंगे, जिसके तहत इनको इंजीनियरिंग, लॉ, कॉमर्स, यूपीएससी और एनडीए सहित पेशेवर और मुकाबले की परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाई जाएगी। इससे पहले सीएम की योगशाला, टैंट पैगिंग, विद्यार्थियों के कार्यक्रम, गत्तका, गिद्धा, भांगड़ा व स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए पारंपरिक लोक नाच सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

नशों के खिलाफ बनाई ठोस रणनीति: मान | Punjab News

पंजाब की जवानी को नशों से बचाने के लिए कड़ा रूख अपनाते सीएम मान ने ने अगले आजादी दिवस तक पंजाब को ‘नशा मुक्त’ राज्य बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नशों के विरुद्ध इस मुहिम की रूप-रेखा तैयार कर ली गई है और इसे लोगों के सहयोग सेअमली रूप दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की इस ठोस योजना से आजादी दिवस-2024 तक राज्य में नशों की जकड़ को मुकम्मल तौर पर खत्म किया जाएगा। सरकार ने राज्य में 659 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं और इनमें 76 क्लीनिक इस आजादी दिवस पर समर्पित किए गए हैं।

सरपंच किसी पार्टी का न हो, बल्कि गांव के लोगों का हो: सीएम

सीएम भगवंत सिंह मान ने यह भी ऐलान किया कि गांवों के सरपंचों के चयन को राजनीतिक परछाई से मुक्त रखने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंच किसी भी पार्टी का नहीं होना चाहिए, बल्कि गांव के लोगों का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से सरपंच चुनने वाले गांवों को विकास के लिए विशेष ग्रांटें दी जाएंगी। पंचायती चुनावों दौरान किसी भी तरह की हिंसा न होने और गांवों का सुखद माहौल कायम रखने को यकीनी बनाना है।

सीएम मान ने कैप्टन परिवार सहित विपक्ष पर साधा निशाना

कैप्टन परिवार सहित विपक्ष पर हमले करते भगवंत मान ने कहा कि यह मौकाप्रस्त नेता कभी भी लोगों के नहीं बने बल्कि अपने निजी मुफाद की खातिर कभी मुगलोंं के साथ, कभी अंग्रेजों के साथ, कभी कांग्रेस और अब भाजपा के साथ जुड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों को खुश करने के लिए इन लोगों ने शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को ‘भटका हुआ नौजवान’ बताया और शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाल जैसे महान देशभक्तों पर अत्याचार किए। सीएम मान ने कहा कि इन नेताओं ने हमेशा राज्य व यहां के लोगों के साथ अपने स्वार्थों को पहल दी। CM Bhagwant Maan

यह भी पढ़ें:– Mega Tree Plantation: साध-संगत ने पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश