Mega Tree Plantation: साध-संगत ने पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

Mega Tree Plantation

पावन अवतार दिवस की खुशी में विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत ने पौधारोपण कर , मनाई खुशियां, पौधों की संभाल का लिया प्रण | Mega Tree Plantation

सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर
पटियाला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस व एमएसजी भंडारे की व स्वतंत्रता दिवस की खुशी में पर्यावरण की शुद्धता के लिए जिले की साध-संगत ने 31 हजार से अधिक पौधे लगाकर धरती को हरियाली की सौगात दी। साध-संगत ने कुछ ही घंटों में यह पौधे सांझी जगहों व अपने घरों में लगा दिए। जानकारी के अनुसार पटियाला के 30 ब्लाकों द्वारा ये 31 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं।

पटियाला की साध-संगत ने लगाए 31 हजार से अधिक पौधे

वहीं ब्लाक पटियाला की साध-संगत ने 3500 से अधिक पौधे लगाए हैं, जबकि बाकी ब्लाकोंं की साध-संगत ने पूरे उत्साह से अपने-अपने ब्लाकों में पौधारोपण किया है। 85 मैंबर करनपाल इन्सां, जोगिन्द्र सिंह इन्सां व कैप्टन जरनैल सिंह ने बताया कि जिले में ज्यादातर पौधे सुहाजणा, नीम, अमरूद, जामुन आदि के अलावा घरों में सजावट वाले पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि साध-संगत द्वारा अपने अपने ब्लाकों, अपने-अपने गांवों की सांझी जगहों व गांवों-शहरों के गणमान्यजनों की उपस्थिति में पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा लगाए गए इन पौधों की संभाल अपने बच्चों की तरह उस समय तक की जाएगी, जब तक यह पौधे पेड़ नहीं बन जाते। Mega Tree Plantation

संगरूर व मलेरकोटला की साध-संगत ने लगाए हजारों पौधे

संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह )। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस व आजादी दिवस की खुशी में जिला संगरूर व मलेरकोटला के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा कुछ ही घंटों में हजारों पौधे लगाकर धरती का हरियाली की सौगात दी गई। वहीं बीते वर्ष 2022 में भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा 24 हजार से अधिक पौधे लगाए गए थे। इस बार अहम बात यह देखने को मिली कि साध-संगत द्वारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्रों की विभिन्न सांझी जगहों पर भारत के राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को फहराया गया और राष्ट्रीय एकता व मानवता भलाई के कार्य करने का प्रण लिया गया। Mega Tree Plantation

जानकारी के अनुसार इस बार ब्लाक संगरूर की साध-संगत ने कुछ ही मिनटों में हजारों पौधे लगा दिए और इसी दौरान डेरा श्रद्धालुओं द्वारा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ड्रेसें पहनी हुई थी, वहीं साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं ब्लाक महलां चौक की साध-संगत द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधे लगाकर उनको पालने का भी प्रण लिया गया। इसी तरह ब्लाक शेरपुर की साध-संगत द्वारा भी कस्बे और गांवों में पौधे लगाए गए। इसके अलावा ब्लाक सुनाम, लौंगोवाल, धर्मगढ़, दिड़बा, मूनक, खनौरी, लहरागागा, धूरी, लड्डा, भवानीगढ़, भलवान, निदामपुर, सन्दौड़, अमरगढ़, मलेरकोटला, गोबिन्दगढ़ जेजियां, अहमदगढ़ आदि ब्लाकों की साध-संगत द्वारा हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए। Mega Tree Plantation

जानकारी देते डेरा सच्चा सौदा के 85मैंबर हरिन्द्र इन्सां मंगवाल ने बताया कि आज पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस व आजादी दिवस की खुशी में साध-संगत द्वारा विभिन्न ब्लाकों में बड़ी संख्या में उत्साह से पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि संगरूर व मलेरकोटला के सभी ब्लाकों की साध-संगत द्वारा सांझी जगहों पर पौधे लगाकर धरती को हरियाली की सौगात दी गई है और साध-संगत द्वारा पौधों की संभाल का भी प्रण लिया गया है। उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा सुहंजन, नीम, जामुन, पपीता, अनार, अमरूद, टाहली, ब्रकैन, अशोका, अर्जुन, कटहल, गुलमोहर, नींबू आदि के छायादार व फलदार और फूलदार पौधे लगाए गए। Mega Tree Plantation

प्रसिद्ध अभिनेत्री परमिन्द्र गिल ने डेरा श्रद्धालुओं के साथ मिलकर लगाए पौधे

सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह
बरनाला। पंजाबी की प्रसिद्ध फिल्में अंग्रेज, निक्का जैलदार, वैसाखी लिस्ट, फैमली-420 में अपनी अदाकारी से नाम कमाने वाली मालवा की प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेत्री परमिन्द्र गिल ने मंगलवार को डेरा श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पौधे लगाए गए। इस उपरांत उन्होंने बातचीत दौरान कहा कि हर साल 15 अगस्त को डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लाखों पौधे लगाए जाते हैं, जो पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की भेंट चढ़ चुके हम अपना आसपास दूषित कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण में बड़े स्तर पर बदलाव आ रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण का तंदरूस्त बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम फिल्मों के द्वारा किसी न किसी रूप में लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि डेरा श्रद्धालु सिर्फ पौधे लगाते ही नहीं बल्कि उनकी वृक्ष बनने तक संभाल भी करते हैं, हम सभी को ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने समूह साध-संगत को आजादी दिवस की बधाई देते कहा कि आजादी दिवस के शुभ अवसर पर हमें मानवता भलाई कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस मौके उनके साथ और भी गणमान्यजन मौजूद थे।

ब्लाक भलवान की साध-संगत ने लगाए 1200 पौधे | Mega Tree Plantation

सच कहूँ/नरेश कुमार
संगरूर। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस व एमएसजी भंडारे की व आजादी दिवस की खुशी में ब्लाक भलवान की साध-संगत द्वारा सांझी जगहों पर विभिन्न गांवों में 1200 पौधे लगाए गए। इसकी शुरूआत ब्लाक भलवान के गांव भिंडरां से की गई। जानकारी के अनुसार ब्लाक के प्रेमी सेवक बलविन्द्र इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस और 15 अगस्त दिवस पर ब्लाक के सभी गांवों व सांझी जगहों पर पौधे लगाए गए। इसकी शुरूआत ब्लाक भिंडरां से की गई।

गांव भिंडरां की साध-साध ने सांझी जगहों पर 550 पौधे लगाए, जिसकी शुरूआत डॉ. प्रिंस ने की। इस मौके समाज सेवी सुखविन्द्र बबला भी मौजूद थे। इस मौके सच कहूँ से बातचीत करते समाज सेवी सुखविन्द्र बबला और डॉ. प्रिंस ने कहा कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए हर इन्सान को पौधे लगाने चाहिए क्योंकि पर्यावरण बहुत ही दूषित होता जा रहा है। इस कारण हर इन्सान को पौधे जरूर लगाने चाहिए। उन्होेंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, भलवान की साध-संगत बहुत ही अच्छा प्रयास कर रही है। Mega Tree Plantation

पौधारोपण करती मूनक (संगरूर) की साध-संगत।

 

पटियाला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस व एमएसजी भंडारे की खुशी में ब्लाक पटियाला के जिम्मेवार व हाईवे पैट्रोलिंग पार्टी के अधिकारी पौधारोपण अभियान की शुरूआत करते हुए। तस्वीर और विवरण: खुशवीर सिंह तूर।
बरनाला की साध-संगत पौधारोपण करते हुए।
गुरुहरसहाय की साध-संगत पौधारोपण करते हुए।
मलोट की साध-संगत पौधारोपण करते हुए।
तियोणा (बठिंडा) की साध-संगत पौधारोपण करते हुए।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में कई गांवों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट