हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। हरियाणा के हांसी में सीएम सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने हांसी में आयोजित विकास रैली के दौरान बरसो पुरानी मांगों को पूरा करते हुए हांसी को हरियाणा का 23वां जिला घोषित कर दिया है। सीएम सैनी ने कहा कि नए शहर का नोटिफिकेशन एक हफ्ते के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने लाखों रुपये के विकास कार्यों का शुभांरभ किया। वहीं सीएम सैनी की इस घोषणा से प्रदेश भर में खुशी की लहर देखी जा रही है।
प्रोपर्टी के दामों में आएगा उछाल | Haryana
सीएम सैनी की इस घोषणा से हांसी के गांवों और कस्बों में प्रोपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिलेगा। वहीं जिला बनने से लोगों को अनेक प्रकार की सुविधा भी मिलेगी। गौरतलब हैं कि हांसी का हरियाणा के इतिहास सहित राजनीति में भी अलग पहचान है।
यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद में तंबाकू मार्शल पहल की शुरुआत: तंबाकू-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम















