CM Saini Fatehabad Visit: फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने फतेहाबाद जिला के विकास को गति देने के लिए मूलभूत सुविधा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें टोहाना का बस स्टैंड, नगर पालिका जाखल मंडी क्षेत्र में मल्टी कॉम्प्लेक्स और गांव म्योंद में 33 केवी सब स्टेशन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने ये उद्घाटन एवं शिलान्यास फतेहाबाद में आयोजित सिरसा लोकसभा के सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान किये। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें 10 करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपये की लागत से टोहाना का नया बस स्टैंड, नगर पालिका जाखल मंडी क्षेत्र में 7 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि से मल्टी कॉम्प्लेक्स और गांव म्योंद में 5 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि से 33 केवी सब स्टेशन शामिल है। Fatehabad News
नायब सिंह सैनी ने 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपये की जिला की कुल पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इन परियोजनाओं में गांव मूसा खेड़ा में 35 लाख 25 हजार रुपये की राशि से बनने वाली गांव की फिरनी, गांव साधनवास में 48 लाख 1 हजार रुपये से कालिया रोड से जम्मू ढाणी तक बनने वाले इंटरलॉक रास्ता, गांव चांदपुरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 2 करोड़ 16 लाख 69 हजार रुपये से 12 नये कमरे, एनएसक्यूएफ लैब तथा चारदीवारी शामिल है। इसके अलावा गांव करंडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 97 लाख 68 हजार रुपये से छ: नये कमरे, एनएसक्यूएफ लैब व छ: पुराने कमरों की मरम्मत का कार्य शामिल है। इनके अलावा गांव पारता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ 28 लाख 97 हजार रुपये से चार कमरे, शैड, इंटरलॉक रास्ता व चारदीवारी का निर्माण शामिल हैं।
सीएम सैनी ने फतेहाबाद में पंचनद सदन का किया उद्घाटन | Fatehabad News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को फतेहाबाद में पंचनद सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्मित पंचनद सदन के भू-तल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह केवल एक भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि यह हमारी सामूहिक स्मृति, हमारी अटूट संस्कृति और उन लाखों पूर्वजों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि का प्रतीक है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी नागरिकों, ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं को इस ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचनद सेवा ट्रस्ट को 31 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और हांसी विधायक विनोद भ्याना भी उपस्थित रहे।
पंचनद हमारे हृदय में रखता है विशेष स्थान | Fatehabad News
नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंचनद शब्द हमारे हृदय में एक विशेष स्थान रखता है। पंचनद का अर्थ है ह्यपांच नदियों का क्षेत्र’ और ये पांच नदियां सतलुज, ब्यास, रावी, चिनाब और झेलम हैं। इन नदियों ने सदियों तक इस भू-भाग को सींचा है और इसे विश्व की सबसे समृद्ध, सबसे पुरानी और महान सभ्यताओं में से एक बनाया है। यही भू-भाग आगे चलकर ‘पांच आब’ अर्थात पंजाब के नाम से जाना गया।















