हर राज्य में कांग्रेस दे रही है जनता को गारंटी : मोहन प्रकाश

Jaipur News
हर राज्य में कांग्रेस दे रही है जनता को गारंटी : मोहन प्रकाश

जयपुर, (सच कहूँ न्यूज)। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को कल सात गारंटी दी गई। सवाल उठा कि गारंटी शब्द क्यों काम में लिया गया है, जिसका उत्तर यह है कि भाजपा विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा शब्द का अवमूल्यन कर दिया है और उसके साथ-साथ इस शब्द का अर्थ खत्म हो गया है, इसलिये कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गारंटी शब्द का इस्तेमाल कर रही है और हर राज्य में कांग्रेस गारंटी दे रही है। Jaipur News

उक्त विचार कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटी कांग्रेस की पुन: सरकार बनने पर किस दिशा में कार्य करेगी, इस सोच का परिचायक है, क्योंकि पुन: सरकार बनने पर सरकार द्वारा इन बिन्दुओं को पूरा किया जायेगा, जैसे कांग्रेस ने कर्नाटक में किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी वित्तीय प्रबंधन को सोचकर इन गारंटियों को देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीति की विश्वसनीयता मोदी राज में गिर रही है, इसलिये कांग्रेस पार्टी द्वारा दिखाई गई दिशा में आगामी विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण है जो कि राजस्थान के लिये ही नहीं देश के लिये महत्वपूर्ण है। Jaipur News

कांग्रेस सरकार ने एक नया मॉडल ऑफ गर्वमेन्ट दिया है

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक नया मॉडल ऑफ गर्वमेन्ट दिया है जिसमें सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भविष्य के लिये रोड मैप देने का कार्य किया गया है, इसलिये देश के अन्य राज्यों की सरकारों को इस मॉडल पर विचार करने हेतु मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को विकास अथवा सोशल सिक्यूरिटी से कोई सरोकार नहीं है, इसलिये भाजपा मोदी एवं कमल पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का मॉडल है, लूट और झूठ का, जिसमें कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गारंटी शब्द बोल रहे हैं तो क्या पिछले 9 वर्ष से कोई अन्य प्रधानमंत्री था?

उन्होंने कहा कि देश की बदहाली व परेशानी का कारण मोदी सरकार की जनविरोधी और पूंजीपति परस्त नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता तकलीफ में है तथा हर वर्ग परेशान है, लेकिन मंहगाई पर चर्चा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय में भी मंहगाई होती थी किन्तु परस्थितिजन्य कीमतें बढ़ती थी जो महिने दो महिने बाद कम भी हो जाती थी तथा सरकार विधिसम्म्त् कार्यवाही भी करती थी, किन्तु आज के दौर में मंहगाई प्रायोजित नजर आती है। Jaipur News

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बार-बार कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दामों का बढऩा सरकार के हाथ में नहीं है, तो मोदी जी यह जवाब दें कि जो रसोई गैस के दाम 200 रूपये घटायें हैं वह किस आधार पर कम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हर चीज में केन्द्र सरकार के संरक्षण में लूट चल रही है, सरकारी सम्पत्तियां बिक रही है, किसान बदहाल है, नौजवान, आम गृहणी, व्यापारी परेशान हैं किन्तु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हफ्ते में कम से कम दो दिन राजस्थान आना चाहिये क्योंकि प्रधानमंत्री का चेहरा देखने पर किसानों को लगता है कि 700 किसानों की शहीदी के लिये यह जिम्मेदार है तथा किसान को पुन: याद आ जाता है कि केन्द्र सरकार किसानों की जमीनों को पूंजीपतियों को सौंपना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे में महिलाओं को मंहगाई नजर आती है तथा नौजवानों को बेरोजगारी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरों से भाजपा का वोट भी घटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आये लेकिन प्रदेश की गरिमा के अनुसार ही भाषा का इस्तेमाल करें क्योंकि किसी के उंगली दिखाने से डर जायें ऐसा राजस्थान का स्वभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जनकल्याण हेतु पूर्व में 10 गारंटियां लागू की तथा अब पुन: सरकार बनने पर सात गारंटियां लागू करने का निर्णय जनता के सामने रखा है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– अफीम की तस्करी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here