कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा पुराने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार

Sukhpal Singh Khaira
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा पुराने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में फाजिल्का (Fazilka) जिले की जलालाबाद पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटाँस (एनडीपीएस) के पुराने मामले में कांग्रेस के भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जलालाबाद पुलिस टीम सुबह करीब छह बजे खैरा के आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के छापे की सूचना खुद खैरा ने फेसबुक पर लाईव होकर दी। Punjab News

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनके खिलाफ बदले की भावना से यह कार्रवाई कराई है। उनका दावा है कि पुलिस उनके बैडरूम में घुस गई और यह सारा घटनाक्रम बच्चों के सामने हुआ। वहीं पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस में दर्ज पुराने मामले में पूछताछ के लिये उन्हें ले जाया जा रहा है। उन्हें जलालाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं खैरा का कहना है कि वह फिर से अदालत का रूख कर न्याय की गुहार करेंगे। Punjab News

खैरा के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब वह सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढडा की राजस्थान के एक मंहगे होटल में हाल में हुई शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर थे। उनका आरोप है कि इस शादी में पंजाब सरकार ने पुलिसकर्मियों की तैनाती, सरकारी वाहनों के इस्तेमाल समेत सरकारी संसाधनों का खुल कर दुरूपयोग किया।

खैरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 2015 में एक मामला जलालाबाद पुलिस के पास दर्ज है। खैरा ने इस मामले को झूठा बताया था। उच्चतम न्यायालय ने गत फरवरी में इस मामले को रद्द करने के आदेश जारी कर खैरा को बड़ी राहत दी थी। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस सिलसिले में खैरा के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था। खैरा ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में इस मामले को भी रद्द करने की गुहार लगाई थी जिस पर न्यायालय ने ईडी को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न मामले में की जा रही कार्रवाई पर रोक लगा दी जाये। Punjab News

यह भी पढ़ें:– सब्जी मंडी व पंचायत समिति कार्यालय के बाहर से दो बाइक चोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here