बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा यूपी से रूहानी सत्संग के दौरान साध-संगत द्वारा पूछे गए के सवालों के जवाब देते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वास्थ्य संबंधी अनमोल टिप्स दिए।
सवाल : गुरु जी आँख (Eyesight) में कुछ चला जाए तो क्या करें?
पूज्य गुरु जी का जवाब : हम अपनी ज़िंदगी का अनुभव बताते हैं, क्योंकि हम प्लेयर भी रहे हैं और कोच भी हैं, तो क्या करते रहें हैं। आप फिल्टर वाला बिल्कुल साफ-सुथरा पानी एक साफ कप में लें, या फिर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें और अंजुली साफ पानी से भर लो और आँख को अंजुली के पानी में खोलो और बंद करो, खोलो-बंद करो।
आप यकीन मानो सिर्फ जो कण आँख में गया है (Eyesight) वो ही बाहर नहीं आए बल्कि आँखों की कई बीमारियां भी इससे दूर होती हैं। और इस पर आॅलरेडी हमारे डॉक्टर साहिबानों ने रिसर्च किया हुआ है और वो कहते हैं कि गुरु जी एक व्यक्ति की आँखों पर हल्की-हल्की फुंसियां हो गई, हल्के-हल्के दाने हो गए और उसने साफ पानी में आँख खोलना-बंद करने वाली एक्सरसाइज 15-20 दिन की और उसकी आँख के वो दाने गायब हो गए। वो तंदुरूस्त हो गई आँखें। कितना बढ़िया तरीका है, कोई दवाई की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन पानी बढ़िया होना चाहिए, उसमें मिट्टी ना हो, या हाथ भी पूरी तरह से साफ धुले होने चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।