सनातन धर्म के विरोधियों को सत्ता में आने, रहने का अधिकार नहीं : सांसद दीया कुमारी

Jaipur News
सांसद ने नाथद्वारा के उनवास में किया 6.79 करोड़ की सड़क का शिलान्यास

सांसद ने नाथद्वारा के उनवास में किया 6.79 करोड़ की सड़क का शिलान्यास

जयपुर। सांसद दीया कुमारी ने नाथद्वारा विधानसभा के उनवास में पीएमजीएस योजना के अंतर्गत बनने वाली 6.79 करोड़ की सड़क का शिलान्यास किया। उनवास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय फेज-2 में खमनोर से केसुली वाया उनवास सेमल तक 6.79 करोड़ की लागत से 8.50 किलोमीटर बनने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसी का परिणाम है की गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया है। Jaipur News

“कांग्रेस गुंडों की गैंग” | Jaipur News

सांसद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के चलते सनातन धर्म का अपमान कर रही है। सनातन धर्म को नष्ट करने का आह्वान करने वाली कांग्रेस कोई दल नहीं है यह तो गुंडों की गैंग है। ऐसे लोगो को न सत्ता में रहने का अधिकार है, न सत्ता में आने का। Jaipur News

शिलान्यास कार्यकम के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह, महेश प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, प्रदीप काबरा, जितेंद्र सिंह, सरपंच गीता श्रीमाली सरपंच, राजेंद्र श्रीमाली, संगीता चौहान,
मदन सिंह चौहान, योगेन्द्र सिंह, सीपी धींग, प.स. सदस्य तनसुख सोनी, कोमल सोनी, माँगु सिंह आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– BJP Parivartan Yatra: भाजपा का परिवर्तन संकल्प यात्रा का तीसरा रथ रामदेवरा से रवाना