फोन टैप करना कांग्रेस का चरित्र, हम लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं: खट्टर

CM Manohar Lal

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा के मानसून सत्र के पहले दिन संसद में कांग्रेस द्वारा उठाए गए पेगासस फोन टैपिंग मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि इस पार्टी का हमेशा यह लक्ष्य रहा है कि जब भी देश में विकास की बात होगी तो यह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा कर देश के लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस लोकसभा में विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और वामपंथी संगठनों द्वारा देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के कुत्सित प्रयासों का समर्थन कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

देश की सम्प्रभुता और प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने के इस कृत्य की वह कड़ी निंदा करते हैं

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार का जासूसी या फोन टैपिंग से कोई लेना-देना नहीं है। इतिहास पर नजर डाली जाए तो अगर किसी को जासूसी की साजिश रचने और सरकारों को गिराने की आदत है, तो वह निश्चित रूप से कांग्रेस ही है। एमनेस्टी इंटरनेशनल का समर्थन करने के लिए कांग्रेस की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वह एजेंसी है जिसने पहली बार पेगासस नामक इजरायली स्पाइवेयर की मदद से भारत में मंत्रियों और पत्रकारों के व्यक्तिगत डाटा की जासूसी के बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की थी। उन्होंने कहा कि गत सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जनहित में अनेक कार्य किए हैं इसलिए कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। इस बार भी कांग्रेस ने देश लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश रची है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।