पटियाला में ठेकेदार का गोलियां मारकर कत्ल

Sirsa News
Murder: नशेड़ी पति ने की पत्नी की हत्या

हमलावर मौके पर हुए फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

पटियाला/सुनाम। (खुशवीर तूर/कर्म थिंद) यहां नाभा रोड पर यादविंद्रा एनक्लेव की मार्केट में बाइक सवार ने एनएस सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी के मालिक को गोलियां मारकर कत्ल (Murder) कर दिया गया। हमलावर मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दर्शन सिंगला (55) निवासी सुनाम के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक दर्शन सिंगला की नाभा रोड पर यादविंदरा एनक्लेव इलाके की मार्केट में एसएस सर्विस प्रोवाइडर नाम की कंपनी है। वह पीआरटीसी को ठेके पर मुलाजिम मुहैया कराता था।

यह भी पढ़ें:– कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया मर्डर का आरोपी सुरजनजीत चट्ठा गिरफ्तार

वीरवार सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर कांट्रेक्टर वरना कार (Murder) में बेटे के साथ अपने दफ्तर पहुंचा। जैसे ही वह कार से उतरा, तो एक बाइक सवार ने उस पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। पांच गोलियां लगने से कांट्रेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक यह मामला किसी पुरानी रंजिश या फिर लेन-देन के साथ भी जुड़ा हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया उनकी मौत हो चुकी है। पीछे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here