खेदड़ प्लांट की राख पर विवाद: तीन सदस्यीय जांच समिति गठित, महापंचायत में पहुंचे टिकैत

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। खेदड़ गांव में राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट मामले में खूनी झड़प के बाद सरकार का रुख थोड़ा नरम पड़ा है। तनाव के बाद तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है कमेटी में हिसार की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी. आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अकील कथा जींद के एसपी को भी शामिल किया गया है। वहीं शनिवार को इस मामले को लेकर खेदड़ में महापंचायत अभी हुई। किसान नेता राकेश टिकैत खेदड़ पहुंचे और प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि बातचीत से मामला सुलझा लें तो ठीक है, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे। वहीं किसान मोर्चा का आरोप है कि ग्रामीण जय वीर की पुलिस लाठी चार्ज के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत हुई मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड की निगरानी में हो। बता दें कि शुक्रवार को गांव खेदड़ में थर्मल राखी गेट के समीप थर्मल राखी उठान गोशाला कमेटी को पुन: सौंपने समेत अनेक मांगों को पूरा करवाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण शुक्रवार दोपहर लगभग पौने 3 बजे आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान फायरिंग तथा लाठीचार्ज के बीच खेदड़ निवासी 56 वर्षीय धर्मपाल की मौत हो गई थी।

डाक्टरों की टीम करेगी मृतक धर्मपाल का पोस्टमार्टम

इससे पहले सुबह प्रशासन और किसानों के बीच हुई मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के नेता गुरनाम सिंह चढूनी शामिल है। मृतक किसान धर्मपाल का पोस्टमार्टम 4 डाक्टरों की टीम करेगी। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी होगी। किसानों ने हिरासत में लिए युवाओं को भी छोड़ने के लिए कहा है। मृतक धर्मपाल का शव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया जाएगा। वहीं धर्मपाल की मौत के बाद खेदड़ गांव में शोक की लहर है।

सरकार के दरवाजे खुले: दुष्यंत

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि खेदड़ मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी में आईपीएस मोहम्मद अकील, हिसार की डीसी प्रियंका सोनी और जींद के एसपी शामिल होंगे। दुष्यंत चौटाला शनिवार को हांसी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हिसार जिले में बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने पहुंचे थे। दुष्यंत ने कहा कि खेदड़ मामले में बातचीत के लिए के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने साफ किया कि पावर डिपार्टमेंट कह चुका है कि गोशाला का अनुदान बंद नहीं होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here