मंदबुद्धि व्यक्ति को डेरा प्रेमियों ने परिवार से मिलवाया

पीपली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं। अक्सर हमारे द्वारा देखा जाता है कि सड़क किनारे कोई व्यक्ति मंदबुद्धि हालात में पड़ा होता है तो हम अक्सर उसके बगल से होकर गुजर जाते है। हमें डर होता है, कहीं हमें ही मार न दे कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए।

परंतु दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार को देखे तो इन सेवादारों के लिए मानवता की सेवा सबसे जरूरी है। मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सेवादारों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पीपली के नजदीक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को उसके परिवार के साथ मिलाकर एक सराहनीय कार्य किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक के 15 मैंबर अजीत इन्सां व 15 मैंबर मनोज इन्सां ने बताया कि वह शनिवार सुबह उमरी चौंक से पीपली की ओर जा रहे थे तो उन्हें एक 27-28 वर्षीय युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसे उन्होंने अपने साथी 15 मैंबर मनोज के साथ मिलकर उसका का नाम, पता कर इसकी जानकारी उसके परिजनों को देने के बाद उसे नामचर्चा घर पीपली उमरी में ले जाया गया, वहां उसकी देखभाल की गई।

शनिवार को दोपहर 3 बजे नामचर्चा

अजीत इन्सां ने बताया उक्त युवक से पूछताछ के दौरान पता लगा युवक का नाम अमित पुत्र शिवपाल उत्तरप्रदेश के जिला कानपुर का रहने वाला है। जिसे अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट व मारपीट कर सड़क किनारे गिरा दिया था। जिसके बाद शनिवार को दोपहर 3 बजे नामचर्चा घर पीपली उमरी में परिवार को बुलाकर उक्त व्यक्ति को परिवार को सौंप दिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 139 मानवता भलाई कार्यों में से ये कार्य एक है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षा अनुसार अपने परिवार से बिछुड़े व्यक्ति को परिवार के साथ मिलाकर उन्हें बहुत खुशी मिली।

परिजनों ने जताया पूज्य गुरु जी का आभार

घायल अमित को लेने पहुँचे उसके मामा उमेश कुमार गुड़गांव निवासी ने बताया कि उनका भांजा पिछले 15 दिन से लापता था। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने उसको परिवार से मिलाकर बहुत पुण्य का कार्य किया है। जिसके लिए परिवार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का सदैव आभारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।