खेत में काम करते समय लगा करंट, किसान की मौत

Kaithal News
Kaithal News:

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 अस्पताल पंचकूला भेजा

रायपुररानी (सच कहूँ न्यूज)। खंड के गाँव बडोना कलां में खेत मे काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई।मौके से मिली जानकारी अनुसार गाँव बडोना कलां निवासी किसान सतीश कुमार पुत्र पिरदिया राम बडोना से समलेहड़ी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित अपने खेत मे काम कर रहा था। काम करते करते अचानक से सतीश कुमार को जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

किसान सतीश कुमार को नीचे गिरते देख पास से गुजर रहे युवक के द्वारा उठाने की कोशिश की गई तो उसे भी हल्का करंट लगा। उसके बाद युवक के द्वारा करंट लगने की सूचना डायल 112, बिजली विभाग, स्थानीय पुलिस थाना में दी गई। जिसके बाद डायल 112, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आने में करीब एक घण्टे का समय लगा दिया।

हादसे के बारे मे जानकारी देते हुए रायपुर रानी पुलिस थाना उप निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को खेत मे काम करते समय किसान सतीश कुमार को करंट लगने की सूचना मिली थी जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची है और बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा तार से मृतक के शव को बाहर निकलवाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला स्थित सेक्टर 6 अस्पताल में एम्बुलेंस की सहायता से भेज दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।