Corona: हरियाणा-पंजाब समेत देश में कोरोना हुआ बेलगाम, पिछले 24 घंटो में 10 हजार से ज्यादा नए केस, क्या लगने जा रहा लॉकडाउन?

देश में कोरोना संक्रमण से 15 मरीजों की मौत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona) से 15 मरीजों की मौत हुई है और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी के बीच संक्रमण के 4,783 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 327 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,24,653 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक (Corona) सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ इनकी संख्या बढ़कर 44,998 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,86,160 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 15 बढ़कर 5,31,035 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 5,356 बढ़कर 4,42,10,127 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय (Corona) मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,802 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में 546, दिल्ली में 471, उत्तर प्रदेश में 293, राजस्थान में 282, हरियाणा में 278, छत्तीसगढ़ में 267, ओडिशा में 200, तमिलनाडु में 188, पंजाब में 104, हिमाचल प्रदेश में 63, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 60, गुजरात में 45, आन्ध्र प्रदेश में 39, पुड्डुचेरी में 38, चंडीगढ़ में 32, मध्य प्रदेश में 28, झारखंड में 25, सिक्किम में 23, बिहार में 22, तेलंगाना में 13, मेघालय में पांच, अंडमान और निकोबार द्वीप, गोवा, लद्दाख और नागालैंड में क्रमश: एक-एक सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा महाराष्ट्र में नौ जबकि गुजरात में दो, दिल्ली, केरल, राजस्थान और तमिलनाडु में क्रमश: एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

कोविड संक्रमित मामले 45 हजार के करीब | Corona

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 45 हजार के करीब हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 10158 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 44998 हो गयी है और संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5356 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। इसी अवधि में 229958 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 327 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।