हरियाणा में फिर हुई कोरोना की एंट्री

Coronavirus

हिसार में एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला | Coronavirus

  • सच कहूँ ने ‘वायरस के ट्रिपल अटैक का खतरा’ नामक शीर्षक से लेख प्रकाशित कर जताई थी संभावना

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। कोरोनावायरस (Coronavirus) को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बेशक महामारी की लिस्ट से बाहर कर दिया हो लेकिन हमारे देश में अभी भी इस भयंकर वायरस के स्ट्रेन मिल रहे हैं। हरियाणा के हिसार जिले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में जिला प्रशासन में एक बार फिर से हड़कंप गया। ध्यान रहे कि अभी 2 दिन पहले ही राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक सच कहूँ के संपादक के पृष्ठ पर ‘वायरस के ट्रिपल अटैक का खतरा’ नामक शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया गया था।

इस लेख में संभावना जताई गई थी कि केरल में निपाह वायरस की एंट्री के साथ भारत में जी का वह कोरोनावायरस व जीका वायरस का अटैक हो सकता है और 2 दिन बाद ऐसा ही हुआ। कॉविड-19 की चौथी लहर के बाद जो हरियाणा अभी तक वैश्विक महामारी कोविड-19 से मुक्त चल रहा था। इसी हरियाणा के हिसार जिले में एक व्यक्ति अब कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है। हरियाणा सहित विशेष कर हिसार जिले को एक बार फिर से सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रशासनिक स्तर पर भी जरूरत के अनुसार पाबंदियां बढ़ाने पर जोर देना चाहिए ताकि इस वायरस को फैलने से पहले ही रोका जा सके। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजना चाहिए। क्योंकि वर्तमान में कोरोनावायरस की जांच गति ना के बराबर है। यदि कांटेक्ट में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाए तो इस वायरस से और भी लोग पॉजिटिव निकाल सकते हैं शुरुआती तौर पर जांच करने से वायरस फैलने से रुक सकता है।

अंतिम बार चौथी लहर में पाँच लोगों की गई थी जान | Coronavirus

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 9 हजार 421 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 64 हजार 671 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 63 हजार 479 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 45 तथा चौथी लहर में 5 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

डेंगू के भी 2 नए मामले आए सामने

बुधवार को डेंगू के 2 नए मामले सामने आए हैं। जिले में सक्रिय डेंगू मरीजों का आंकड़ा 10 है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया अभी तक 1 हजार 529 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 169 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 10 डेंगू सक्रिय मरीज हैं।

केरल में निपाह व महाराष्ट्र में जीका वायरस के मिल चुके केस | Coronavirus

2019 में भारत में जब कोरोनावायरस की एंट्री हुई थी। तब सबसे पहले भारत के दक्षिणी राज्य केरल में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस मिले थे और अब निपाह वायरस के पॉजिटिव केस भी भारत में सबसे पहले केंद्र राज्य में ही मिले हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। इतना ही नहीं जो लोग निपाह वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में भी 1080 से लोग आ चुके हैं। केरल में निपाह का यह बांग्लादेशी वेरिएंट मिला है। जो फैला तो काम है लेकिन इस वेरिएंट में मौत के आंकड़े ज्यादा है। लेकिन फिर भी केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ भारत के हर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। Coronavirus

यह भी पढ़ें:– फैमिली आईडी में दिखाया सरकारी नौकर, दर-दर भटक रहा ग्रामीण