पार्षद व ठेकेदारों ने धरने पर बैठ मांगा स्थाई आयुक्त

Sri Ganganagar News
पार्षद व ठेकेदारों ने धरने पर बैठ मांगा स्थाई आयुक्त

मेरे पास अनेको कार्य अब भी मैं वीसी में व्यस्त – सहायक कलेक्टर

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद का कार्य सुचारू रूप से चलाने व नए आयुक्त के आने तक कार्यवाहक आयुक्त सहायक कलेक्टर (assistant collector) को नगर परिषद में बैठने के लिए पाबंद करने की मांग को लेकर पार्षदों में ठेकेदारों ने जिला कलेक्ट्रेट (District Collectorate) पर प्रदर्शन किया। पार्षदों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर धरने की तीन जगह बदली पर उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल सका। जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान पार्षदों को नगर परिषद के पास बजट नहीं होने के चलते वर्क आर्डर नहीं होने की बात कह कर रवाना कर दिया गया। इस दौरान उन्हें नए आयुक्त के जल्द कार्यभार संभालने की जानकारी दी गई। उधर सहायक कलेक्टर शिव चौधरी ने बताया कि वह अभी भी वीसी में व्यस्त हैं। उनके पास अनेकों कार्य हैं अकेला नगर परिषद का कार्य नहीं है। Sri Ganganagar News

यह रही मांग | Sri Ganganagar News

  • नगर आयुक्त शिवा चौधरी नगर परिषद, श्रीगंगानगर परिसर में अपनी सीट पर बैठे और डेली रूटीन कार्य करें।
    प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे जारी किये जावे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब पात्र जरूरतमंद लोगों को मिलने वाली किस्तों का भुगतान तुरन्त किया जावे।
    नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डो में लगे हुए निर्माण / विकास / अन्य कार्यों के कार्यादेश जारी किये जावे ।
  • पूर्व में किये गये कार्यो का भुगतान किया जावे।
  • अस्थाई रूप से कार्यरत वाहन चालक, सफाई कर्मचारी, फायरमैन का वेतन बिल पास कर भुगतान किया जावे।

यह भी पढ़ें:–Sanjay Singh Arrest: आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद चार राज्यों में छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here