Sanjay Singh Arrest: आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद चार राज्यों में छापेमारी

Sanjay Singh Arrest
Sanjay Singh Arrest: आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद चार राज्यों में छापेमारी

Sanjay Singh Arrest: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। आज ईडी ने चार राज्यों में छापेमारी की है। ईडी ने नगर पालिका भर्ती घोटाले केस में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की है। डीएमके सांसद के यहां पर भी छापेमारी हुई है। इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक व कर्नाटक के शिवमोगा में डीसीसी बैंक के चेयरमैन के यहां पर छापेमारी हुई है। आपको बता दें कि कल ही आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। और इसके बाद आज चार राज्यों में छापेमारी हुई है।

संजय सिंह के आवास पर प्रर्वतन निदेशालय के छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ईडी ने 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है लेकिन कुछ नहीं मिला।

सुश्री कक्कड़ ने एक्स पर लिखा, ‘करीब 1000 जगहों पर छापे मारे गए, हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। संजय सर के यहाँ भी कुछ नहीं मिलेगा। ईडी की छापेमारी पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जांच एजेंसी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की है। उत्पाद नीति मामले में जो भी लोग शामिल थे, उन्हें जल्द ही बेनकाब कर सही जगह पर पहुंचाया जायेगा।