देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद, युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जंक्शन थाना पुलिस ने देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि अवैध हथियारों की जब्ती के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में थाना स्तर पर एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। Hanumangarh News

टीम ने दोपहर को गश्त के दौरान जोड़कियां रोड पर कार्रवाई करते हुए इमरान खान (22) पुत्र अब्दुल मुनाफ निवासी गाहडू पीएस टाउन के कब्जे से एक देसी पिस्तौल मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके से इमरान खान को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान एएसआई शिवनारायण कर रहे हैं। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत, हैड कांस्टेबल शंकर दयाल व कांस्टेबल अमरचन्द शामिल रहे। Hanumangarh News

गुमशुदा मानसिक रूप से परेशान युवक को संगरिया से पहुंचाया हर प्रभ आसरा आश्रम ऐलनाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here