शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

 स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स ने जीता टूर्नामेंट

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज में इंटर डिपार्टमेंट एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हर विभाग से प्राध्यापकों की अगुवाई में 8 टीमों ने भाग लिया। जिनमें आर्ट्स डिपार्टमेंट से बी ए ब्लास्टर सीनियर और बी ए ब्लास्टर जूनियर, मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से मास मास्टर्स, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट से कंप्यूटर हैकर्स, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट्स से स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स, जियोग्राफी डिपार्टमेंट से जियो ग्राफर्स, कॉमर्स डिपार्टमेंट से मैनेजमेंट स्ट्राइकर्स और साइंस डिपार्टमेंट से साइंस रॉकर्स टीम शामिल रही। 8 टीमों के 2 पूल बनाते हुए वर्ल्डकप की तर्ज़ पर लीग मैच खेले गए। जिसमे हर एक टीम ने अपने पूल की बाकी की तीनो टीम से मैच खेले।

टूर्नामेंट की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. एसबी आंनद इन्सां ने पहली बॉल खेल कर की और सभी खिलाड़ियों को खेल भावनाओं की शिक्षा देते हुए अच्छे खिलाड़ी बनने के गुर भी बताए। सभी टीमो के बीच पूल के टोटल 12  मुक़ाबले खेले गए। हर मैच निर्धारित चार चार ओवर का रखा गया। अपने अपने ग्रुप टॉप पर रहते हुए स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स और बी ए ब्लास्टर सीनियर्स ने फाइनल में जगह बनाई। पूल में खेले गए हर मैच में मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। फाइनल मैच में बी ए ब्लास्टर के कप्तान संदीप चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 6 ओवर में मजबूत गेंदबाज़ी के सामने सिर्फ 22 रन ही बना पाये। जिसमें पारस ने सबसे ज्यादा 9 रन का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में जतिन ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर ब्लास्टर्स को कम स्कोर पर ही रोक दिया।

स्पोर्ट्स स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से ये मैच जीत लिया। जिसमे सुनील ने 9 और अमित ने 13 रन बनाए। जतिन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए फाइनल मुकाबले का प्लयेर ऑफ दी मैच चुना गया। विजेता टीम को प्रिंसिपल डॉ. एसबी आंनद और वाईस प्रिंसिपल डॉ दिलावर द्वारा चमचमाती ट्रॉफी के साथ 3100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई और उपविजेता टीम को 2100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। मैन ऑफ दी सीरीज का अवार्ड आल राउंडर सुनील को दिया। जबकि बेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार पारस को और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार ललित की झोली में गया। सुनील, पारस और ललित को ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की समाप्ति पर वाईस प्रिंसिपल डॉ दिलावर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी शानदार टूर्नामनेट करवाने का वादा किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here