कोरोना में मोदी की छवि बचाने में लगी रही सरकार : विपक्ष

Parliament Winter Session Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा में विपक्षी दलों ने सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने का उचित प्रबंधन करने में विफल रहने तथा लोगों के लिए सहानुभूति से काम नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि इस दौरान सरकार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने तथा अपनी पीठ थपथपाने में लगी रही। कांग्रेस के गौरव गोगोई ने नियम 193 के तहत ‘कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार को देशवासियों के साथ सहानुभूति से पेश आना चाहिए था लेकिन वह क्रूर बनी रही और लोगों की समस्याओं को महत्व नहीं दिया।

सरकार की क्रूरता इस कदर रही कि उसने कोरोना काल में भी पेट्रोल डीजल से पैसे कमाने का अपना काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को कोविड से सतर्क रहने की सलाह दी लेकिन उनकी बात का मजाक उड़ाया गया। गांधी की बात कोरोना की दूसरी लहर में सही साबित हुई जब देशवासियों को अस्पतालों में बेड नहीं मिले और लोग वेंटिलेटर के तड़पते रहे। पूरे देश में हाहाकार मच गया था। आंकड़े कहते हैं कि इस दौरान तीन हजार से ज्यादा बच्चे अनाथ हुए तथा 26 हजार से अधिक बच्चों ने अपने माता पिता में से एक को इस महामारी के कारण खोया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि दूसरी लहर से पहले गांधी की सलाह पर गौर करने की बजाय मोदी डाबोस में दावा करते रहे कि भारत ने कोरोना पर विजय हासिल कर दी है। कोविड के टीके विदेशों को भेजे गये और अपने लोगों की अनदेखी की गई।

राहुल का संसद परिसर में धरना, बोले सरकार डरपोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्यसभा के 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलम्बित किए जाने के विरोध में संसद परिसर में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन किया और कहा कि मोदी सरकार डरपोक है इसलिए वह किसी के साथ न्याय नहीं कर सकती। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार संसद में विपक्ष के सवालों से डरती है इसलिए वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने से भागती है। उनका कहना था कि कृषि कानून को निरस्त करने के प्रस्ताव पर सरकार ने चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने देने पर राज्यसभा में विपक्ष के 12 सांसदों को निलम्बित कर दिया।

गांधी ने सरकार पर संसद में चर्चा करने से बचने का आरोप लगाते हुए कहा ट्वीट किया, ‘सवालों से डर, सत्य से डर, साहस से डरङ्घजो सरकार डरे, वो अन्याय ही करे। संसद परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठककर गांधी के नेतृत्व में धरना दे रहे अन्य सांसदों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, के सी वेणुगोपाल, के सुरेश सहित कई सांसद मौजूद थे। ये सभी सांसद हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। इस बीच सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्रवाई दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।