जिला प्रशासन व मीडिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच

Rohtak News
Rohtak News: टीम को रनर अप की ट्रॉफी प्रदान करते उपायुक्त अजय कुमार।

 डीसी-11 टीम ने मारी बाजी, उपायुक्त मैन ऑफ द मैच घोषित | Rohtak News

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से लगातार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को झज्जर रोड स्थित रेड बॉल क्रिकेट स्टेडियम में डीसी-11 व मीडिया-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसी-11 की टीम 81 रनों से विजयी घोषित की गई। उपायुक्त अजय कुमार को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। Rohtak News

डीसी-11 की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाए, जबकि मीडिया-11 की टीम आठ विकेट पर 115 रन ही बना पाई। मैच में एएसपी लोगेश कुमार व नवीन कुंडू को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। इसी प्रकार दिनेश कौशिक को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया व ओपी गोदारा को बेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया। मीडिया-11 की टीम को रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि डीसी-11 को विजेता टीम की ट्रॉफी दी गई। इस मैच को प्रायोजित करने पर डीसी अजय कुमार ने एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राहुल जैन, नरूला डायग्नोस्टिक केंद्र के डॉ. अरुण नरूला, डॉ. अपूर्व नरूला व डॉ. अर्जुन नरूला को स्मृति चिन्ह भेंट किया। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: स्कॉर्पियों ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग दंपति की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here