Road Accident: स्कॉर्पियों ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग दंपति की मौत

Kaithal News
Road Accident: Road Accident: खेत से लौट रहे व्यक्ति को गाड़ी ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत

शादी की वर्षगांठ पर दोनों माथा टेकने जा थे | Ludhiana News

खन्ना (सच कहूँ न्यूज)। Khanna News: खन्ना के गांव घुडाणी कलां के पास सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। दोनों अपनी शादी की वर्षगांठ पर माथा टेकने गुरूद्वारा राड़ा साहिब जा रहे थे। रास्ते में स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने लुधियाना डीएमसी में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान जरनैल सिंह कैंथ (60) और राजविंदर कौर निवासी के तौर पर हुई थी। Ludhiana News

रविवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांव बीजा निवासी 60 वर्षीय जरनैल सिंह घर से स्कूटी पर अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ निकले थे। उन्हें गुरुद्वारा श्री राड़ा साहिब माथा टेकना था। घुडाणी कलां के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। रफ्तार तेज होने कारण टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी चला रहे जरनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हालत में राजविंदर कौर को पहले राड़ा साहिब अस्पताल भर्ती कराया गया वहां से उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया। डीएमसी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। दोनों शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। कनाडा से बेटे के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

आरोपी खिलाफ केस दर्ज | Ludhiana News

पायल थाना में स्कार्पियो चालक संदीप सिंह निवासी लंमे जटपुरा (जगराओं) के खिलाफ केस दर्ज किया गया। एसएचओ सतनाम सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– मतदाता लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी, पात्र व्यक्ति 26 अप्रैल तक बनवा सकते हैं वोट