युवक की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक शातिर आरोपी गिरफ्तार

Rampur Maniharan
Rampur Maniharan: युवक की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक शातिर आरोपी गिरफ्तार

रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। Rampur Maniharan News: रामपुर मनिहारान एक दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव सहजवा में हुई युवक की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गौरव की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक शातिर आरोपी को गांव उमाहि कलां नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के अनुसार उसने अपने पारिवारिक भाइयों के साथ मिलकर गौरव की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था।

ओर खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरों में आने के लिए जानबूझकर गांव से बाहर जाने का चक्रव्यूह रचा था। लेकिन कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर इसके मंसूबो पर पानी फेर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 21 फरवरी 2023 को मृतक युवक गौरव व उसके जीजा नितिन उर्फ निक्की ने अन्य के साथ मिलकर उसके पारिवारिक भाई लोकेश पुत्र ओमपाल की हत्या कर दी थी। Rampur Maniharan

जिसकी रंजिश को लेकर सोनी ने अपने घेर में अपने पारिवारिक भाईयों मोनू, लोकेश,संजय,रामकुमार, लखपत,अमन व अर्जुन आदि के साथ मिलकर गौरव को मारने की योजना बनाई। जिसके बाद सोनी योजनाबद्ध तरीके से अपने घर से सहारनपुर के लिए निकल गया। जिससे वह जगह-जगह कैमरों में कैद हो जाए। और स्वयं को घटना के समय सहारनपुर में होने की बात कह कर बच निकले। सोनी के अनुसार मोनू, विजय, लखपत, रामकुमार, संजय, अमन व अर्जुन सभी ने षड्यंत्र के तहत प्रदीप के घर में घुसकर गौरव की हत्या की है। और प्रदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से माफी की गुहार लगाता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। Rampur Maniharan

यह भी पढ़ें:– किसानों को समय पर हो उनकी फसल का भुगतान-राज सिंह दहिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here