नेशनल कॉलेज का कटिंग चाय फेस्ट सफलतापूर्ण समाप्त, युवा प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन मंच साबित हुआ

मुम्बई (Sach Kahoon News)। आरडी एंड एसएच नेशनल कॉलेज के बीएएमएमसी विभाग द्वारा निर्विवाद रूप से बड़े स्तर पर आयोजित किया गया इंटरकॉलेज मीडिया फेस्टिवल- कटिंग चाय जो सी॰सी॰ के नाम से प्रचलित है। फेस्ट को-आॅर्डिनेटर डॉ मेघना कोठारी ने सच कहूँ संवाददाता को बताया, इस वर्ष कटिंग चाय 2022 फेस्ट कैंपस में कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन कर खुब धूम से मनाया गया।

इस दौरान पी.आर. ऐक्टिविटी से लेकर खोजी पत्रकारिता तक हर इवेंट बहुत ही बेहतर तरीके से आयोजित किया गया। को-आॅर्डिनेटर ने आगे कहा जब छात्रों को एक साथ लाने की बात आती है तो कटिंग चाय से किसी भी फेस्ट की तुलना नहीं की जा सकती।

चाहे वह एक भयंकर प्रतिद्वंद्विता हो, दोस्ती की शुरूआत करनी हो, या प्रेरणा का एक छोटा सा शो हो। हर साल सी सी पहले से ज्यादा विशाल हो कर नई उचाई को छु रहा है।

इस साल फेस्ट का 15वें संस्करण 16 से 18 फरवरी के मध्य आयोजित किया गया। 16 फरवरी 2022 को कटिंग चाई, वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव की शुरूआत हमारे शिक्षकों और विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई।इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक छात्रों की उपस्थिति देखी गई।

को-आॅर्डिनेटर ने आगे कहा, यहा सभी छात्रों का स्वागत पी आर का प्यार, कंटेंट के अल्फाज, आर्ट्स कि सजावट, सिक्योरिटी की जिम्मेदारी, हॉस्पिटैलिटी की सज्जनता से विभिन्न विभिन्न विभागों से की गई। बता दें, कटिंग चाय एक ऐसा इवेंट है जहां छात्र बड़ी संख्या में अपने-अपने कॉलेजों प्रतिनिधत्व करते हैं व त्योहार की थीम के अनुसार किरदार में रंग जाते हैं जो वाकई ही बहुत मस्तीभरा होता है।

साथ ही बता दें हर साल की थीम अलग और अनोखी होती है तथा इस वर्ष इसकी थीम द इटर्नल फ्लेम आॅफ होप रखी गयी। आयोजनकतार्ओं मुख्यत जैसे कि – अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और विभागों के प्रमुखों ने वालंटियर्स के साथ मिलकर इस फेस्ट को बहुत ही यादगार रुप से आयोजित किया।

प्रसिद्ध जूरी की तरफ से हर प्रतियोगिता को जज किया गया और इस कटिंग चाय फेस्ट को और रोमांचक बनाने के लिए प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी भी इस फेस्ट का हिस्सा बन इसे यादगार बना गए। एक बार फिर विशाल स्तर पर आयोजित किये गये इस इंटर कॉलेज मास मीडिया फेस्ट ने अपने आप को मुंबई का सबसे बड़ा मीडिया फेस्ट साबित किया।

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here