Cyclone Remal Live Update: चक्रवाती तूफान का तांडव शुरू, ले ली 2 जानें

Cyclone Remal

Cyclone Remal Live Update: कोलकाता (एजेंसी)। कोलकाता में चक्रवाती तूफान ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है, तूफान के पश्चिम तट से टकराने के बाद कोलकाता में भारी बारिश और तेज आंधी का दौर शुरू है जिसके गंभीर परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं, तेज तूफान और भारी बारिश ने शुरूआती दौर में ही दो जानें ले ली हैं, अभी तबाही कितनी और होनी है, यह देखना बाकी है। Cyclone Remal

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि पश्चिम बंगाल में अब तक कम से कम दो लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि चक्रवात रेमल ने पूरे राज्य और पड़ोसी बांग्लादेश में तबाही मचानी शुरू कर दी है, हवा 135 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चली हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से पश्चिम बंगाल ने राज्य के संवेदनशील इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। वहीं चक्रवाती तूफान से बंगाल-बांग्लादेश तटों पर भूस्खलन शुरू हो चुका है, हवा अधिकतम 110-120 किमी प्रति घंटा के गति से चली हुई है। Cyclone Remal

एजेंसी के हवाले से एमडी ने कहा, ‘‘बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप (डब्ल्यूबी) से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (डब्ल्यूबी) से 140 किमी दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ेगा। बांग्लादेश के मोंगला से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में और 110-120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम आंधी की गति के साथ आज आधी रात तक बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार करेगा।’’ Cyclone Remal

Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल ने मांगे 7 दिन और!