तपती गर्मी में डेरा अनुयाई जगह-जगह बुझा रहे राहगीरों की प्यास

Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। पूज्य हज़ूर पिता संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणाओं पर चलते सारी साध – संगत दिन रात मानवता भलाई के 163 कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में ब्लॉक गाजियाबाद शहर की साध संगत ने तपती गर्मी से राहगीरों को राहत देने के लिए जगह – जगह शीतल जल की प्याऊ लगाई है। जोकि आज पंचवे दिन भी जारी है। था प्याऊ 15दिन तक जारी रहेगी। डेरा अनुयाई लोगों को लू, और गर्मी से राहत पहुँचाने के लिए शीतल जल की प्याऊ लगाकर सेवा करने में जुटे हुए है। जीटी रोड़ पर ब्लॉक गाजियाबाद सिटी में प्याऊ आज पांचवे दिन भी जारी है। Ghaziabad News

इसके अलावा इधर विजय नगर क्षेत्र भी शीतल  जल की प्याऊ लगाई गई। ब्लॉक गाजियाबाद शहर में दो स्थानों पर शीतल जल की प्याऊ लगाकर संगत तपती गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने का कार्य कर रही है। ब्लॉक प्रेमी सेवक अतरसिंह इंसा ने बताया कि ब्लॉक शहर से डॉ मदन लाल इंसा ने भी अपनी पूजनीय माता स्वर्गीय रुकमन देवी इंसा (शरीर दानी) की आत्मा की शांति हेतु मानवता भलाई हित में शीतल मीठी प्याऊ लगाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस पुनीत कार्य की सभी लोगों ने जगह सराहना की और पूज्य गुरु जी डॉ एमएसजी की पावन प्रेरणाओं की प्रशंसा करते हुए कहा की धन्य ये सेवादार और इनके गुरु मुर्शीद जो इन्हें इसी प्रेरणा देते है। Ghaziabad News

यह डेरा अनुयाई रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ मदन लाल 85 मेंबर और उनका पूरा परिवार, रिंकू इंसा प्रेमी सेवक, नन्हे सिंह इंसा प्रेमी सेवक, आनंद इंसा प्रेमी सेवक, धर्मेश इंसा, प्रतापसिंह इंसा, सुभाष इंसा, ज्वाला प्रसाद इंसा, डॉ मदन सिंह इंसा, और अन्य सभी जुम्मेवार सेवादार बहन भाई मौजूद रहे। Ghaziabad News

डेरा सच्चा सौदा के आशियाना अभियान के तहत किया परोपकार, विधवा बहन का 1 दिन में सपना किया साकार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here