
हड़ताल के मद्देनजर डीसी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की एक्शन कमेटी द्वारा घोषित दो दिन की हड़ताल का जिले में मिला जुला असर देखने को मिला। चिकित्सकों ने जहां सोमवार सुबह ही हड़ताल में शामिल होते हुए कामकाज ठप्प कर दिया तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी प्लान बी पर काम करते हुए दूसरे जिले से चिकित्सक बुलाकर ओपीडी व अन्य सेवाएं सुचारू रखी गई।
इस दौरान डीसी अपराजिता ने भी सोमवार सुबह जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ से आमजन के लिए निर्बाध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे चर्चा की और आवश्यक निर्देश जारी किए।
42 चिकित्सक रहे हड़ताल पर | Kaithal News
सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको में से कैथल में 58 में से 42 चिकित्सक अवकाश पर रहे। जिस कारण जिला अस्पताल में दूसरे जिलों से 41 चिकित्सकों को ड्यूटी सौंपी गई थी। ताकि स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहे।अस्पताल के हड्डी, आंखों, गले, कान के स्पेशलिस्ट डॉक्टर व फिजिशियन सहित डिप्टी सिविल सर्जन भी हड़ताल में शामिल हुए। फिर भी मरीजों की जांच और इलाज को सूचित रूप से चलाने की कोशिश की गई।
डीसी ने किया जिला नागरिक अस्पताल का दौरा
सुबह डीसी अपराजिता स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए जिला अस्पताल पहुंचीं। जहां उन्होंने प्रथम तल पर स्थित सभी चिकित्सकों के कक्षों का निरीक्षण किया। आपातकालीन वार्ड में भी डीसी ने दौरा कर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि आमजन को इलाज संबंधी दिक्कत नहीं आनी चाहिए। डीसी ने इस दौरान मरीजों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
सरकार नहीं कर रही मांगो की सुनवाई: डॉ ललित
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉक्टर ललित जांगड़ा ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि पहले सरकार को कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं किया। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Hanumangarh Crime News: युवक में बाइक से मारी टक्कर, फिर पीटा














