टोहाना में नहर में मिले युवक-युवती के शव

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना (Tohana) में बुधवार को फतेहाबाद ब्रांच नहर में एक युवक-युवती के शव पुलिस ने बरामद किये। पुलिस को राहगीरों ने 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव एक कपड़े से आपस में बंधे हुए बरामद किये। परिजन रात से ही इनकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि युवती का सिर कपड़े से युवक की जांघ से बंधा हुआ था।

यह भी पढ़ें:– खारियां में मैहणाखेड़ा रोड की 300 मीटर खस्ताहाल सड़क से सब परेशान

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार दोनों टोहाना के वार्ड 19 के रहने वाले हैं और कल शाम से ही घर से गायब थे। सुबह इनके शव नहर में पड़े मिले। दोनों की उम्र लगभग 25 से 30 के बीच है। दोनों मृतकों में से एक के मोबाइल फोन के कवर के अंदर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। (Fatehabad) पानी से गीला होने कुछ हद तक यही पढ़ा जा सका है कि नोट मां के नाम लिखा गया है जिसमें लिखा है कि ‘हम दोनों को मरना पड़ेगा।’ सीन आॅफ क्राइम टीम के डॉ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के शव नहर से बरामद हुए हैं। युवक औंधे मुंह था, जबकि युवती की मुंह ऊपर की तरफ था। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। उन्होंने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here