लोटस के बच्चों ने दिखाया संस्कृतियों का संगम-उमड़ा जनसैलाब

टीवी रियलिटी शो की प्रोड्यूसर सोनाक्षी बंसल रही मुख्यअतिथि

उकलाना।(सच कहूँ न्यूज/कुलदीप स्वतंत्र) नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में संगम-ए-संस्कृति वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। (Uklana) इसके अंदर बतौर मुख्यअतिथि टीवी रियलिटी शो किसमें कितना है दम की प्रड्यूसर सोनाक्षी बंसल पधारी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उकलाना की सीए अनुराधा जैन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर, प्रिंसिपल आरती कुनर के साथ सीए अनुराधा जैन ने माता सरस्वती के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति गणेश वंदना की रही।

यह भी पढ़ें:– खारियां में मैहणाखेड़ा रोड की 300 मीटर खस्ताहाल सड़क से सब परेशान

वही उसके बाद लोटस के होनहार विद्यार्थियों द्वारा कर्मबद्ध तरीके से एक के बाद एक राज्यों की संस्कृतियों की झलक दिखाई गई। लोटस के संगम-ए-संस्कृति कार्यक्रम में जहां बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी, गुजराती डांस प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा दिखाई। वही भंगड़ा प्रस्तुति ने दर्शकों के अंदर जोश भरा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए दक्षिण भारत का लुंगी डांस भी प्रस्तुत किया गया और बच्चों ने जम्मू-कश्मीर की प्रस्तुति में दर्शकों पर पुष्पवर्षा भी की। कार्यक्रम के अंदर मुख्य आकर्षण का केंद्र झांसी की रानी प्रस्तुति बनी।

कार्यक्रम में उकलाना क्षेत्र की प्रमुख संस्थाएं गुरुद्वारा सिंह सभा, श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी, भारत विकास परिषद, पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन, खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट, चेतना काव्य मंच, अग्रवाल वैश्य समाज, असहाय जन सेवा ट्रस्ट, भारतीय योग संस्थान, सनातन धर्म मंदिर कमेटी, जय श्री बालाजी मित्र मंडल, जय बजरंगी साईं मंदिर ट्रस्ट, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, महिला जागरूक समिति, श्रीराम महिला योग समिति, अग्रवाल महिला वैश्य समाज, अग्रवाल विकास संगठन इत्यादि के प्रधान, पूर्व प्रधान, पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्यगण भी पधारे। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विद्यालय प्रांगण में पधारने पर सभी अतिथिगण और अभिभावकों का स्वागत किया और लोटस परिवार के पूरे स्टाफ की मेहनत की खूब प्रशंसा की।

 

लोटस के अंदाज में चली बच्चों की ट्रेन

लोटस इंटरनेशनल स्कूल में छोटे बच्चों द्वारा अंदाज़ 2023 जूनियर एनुअल सेलिब्रेशन की प्रस्तुति भी दी गई। (Uklana) जिसके अंदर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मासूमियत भरी प्रतिभा दिखाई और खूब वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शर्मा हॉस्पिटल उकलाना से डॉक्टर विचित्र शर्मा ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता उकलाना रेलवे इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने की। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए विद्यालय में ट्रेन लाई गई। जिसको लोटस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन महेंद्र कुनर, प्रिंसिपल आरती कुनर और कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। अंदाज 2023 कार्यक्रम में बच्चों को ट्रेन का पहला सफर डायरेक्टर धर्मजीत कुनर ने स्वयं ट्रेन संचालित करके करवाया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।