केन्या में भुखमरी से मरने वालों की संख्या 403 हुयी

Kenya
Kenya केन्या में भुखमरी से मरने वालों की संख्या 403 हुयी

नैरोबी। केन्या के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र किलिफि काउंटी में 12 और शवों के मिलने के बाद यहां भुखमरी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 403 हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक फर्जी पादरी ने अपने अनुयायियों से भुखे रहने की अपील की थी। क्षेत्रीय आयुक्त रोडा ओन्यंचा ने बताया कि इस सिलसिले कोई नयी गिरफ्तारी नहीं हुयी है। सिटीजन न्यूज चैनल ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में इस सिलसिले में आरोपी पादरी पॉल मैकेंजी सहित 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मैकेंजी ने लोगों को प्रभु ईशा मसीह से मिलने के लिए भुखा रहने की अपील की थी, जिसके कारण चार लोगों ने भूखा रह कर अपने प्राण त्याग दिये थे। वहीं 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके कुछ दिन बाद मैकेंजी को गिरफ्तार किया गया था। मई में केन्या के अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि मैकेंजी पर आतंकवाद का आरोप लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here