हवाई के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 53 हुई

los angeles
los angeles हवाई के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 53 हुई

लॉस एंजेलिस (एजेंसी)। अमेरिका के हवाई में माउई द्वीप के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। गुरूवार को माउई काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, ‘दमकलकर्मियों का आग बुझाने का प्रयास जारी हैं, लाहिना में सक्रिय आग के बीच आज 17 अतिरिक्त मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही आग से मरने वालों की संख्या 53 हो गई है। इससे पहले दिन में आग से मरने वालों की संख्या 36 बतायी गई थी। ऐसा माना जा रहा है डोरा तूफान की तेज हवाओं के कारण जंगल में भीषण फैली है जिससे माउई द्वीप पर एक पर्यटक स्थल लाहिना का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया है।

अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका जतायी है। काउंटी के अधिकारियों ने पूर्व में जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आग से लाहिना शहर में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जंगल की आग पर आज सुबह 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने लाहिना और पुलेहु और अपकंट्री माउई में आग पर काबू पाने जानकारी दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरूवार सुबह हवाई के जंगलों में लगी आग को आपदा घोषित किया है। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए माउई में हैं। लाहिना में घटनास्थल पर एक वीडियो भाषण में श्री ग्रीन ने कहा कि एक हजार से अधिक इमारतें नष्ट होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here