चार लेबर कोड के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

Hanumangarh News
चार लेबर कोड के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

राजस्थान निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन का तहसील सम्मेलन सम्पन्न

हनुमानगढ़। राजस्थान निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन का तृतीय तहसील सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ। इसमें भवन निर्माण कार्य से जुड़े तहसील भर के मिस्त्री-मजदूरों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की शुरुआत सीटू का झंडा फहराने के साथ हुई। सम्मेलन में सीटू के जिला महासचिव शेरसिंह शाक्य, राजस्थान निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन के जिला सचिव बहादुर सिंह चौहान व तहसील सचिव बसंत सिंह मंचासीन रहे। तहसील सम्मेलन में पिछले तीन सालों में हुए कार्यक्रमों, यूनियन की सफलता व कमजोरियों आदि पर चर्चा की गई। Hanumangarh News

पूरे जिले में विद्युत विभाग की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए मजदूरों से आह्वान किया गया कि अगर कंपनी के प्रतिनिधि स्मार्ट मीटर लगाने उनके गांव-शहर में आएं तो उनका कड़ा विरोध करें। केन्द्र सरकार की ओर से श्रमिकों के हित में बने 44 कानूनों में संशोधन कर लाए जा रहे चार लेबर कोड का भी पुरजोर विरोध करने पर चर्चा हुई और चार लेबर कोड को धरातल पर लागू न होने देने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के अंत में यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। Hanumangarh News