अंबाला रेस्ट हाउस में मंत्री विज से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल

चौटाला स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग व प्रसूति रोग विशेषज्ञ नियुक्त करने की मांग

प्रसूता मौत मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। चौटाला कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चों एवं प्रसूति के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच विशेषज्ञों की नियुक्तियां करने की मांग को लेकर अंबाला रेस्ट हाउस में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री से मिला। गृह मंत्री ने शीघ्र मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। जानकारी देते हुए राकेश फगोड़िया, सरपंच शिव चरण सिंह, गुरसेवक सिंह, अमरजीत सिंह ने बताया कि 43 दिन के आंदोलन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया था कि तुरंत प्रभाव से बाल रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करेंगे।

यह भी पढ़ें:– पानीपत में सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

इसके साथ उच्च स्तरीय जांच कमेटी से बच्चों के मौत प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक विशेषज्ञों की नियुक्तियां नहीं हुई और उच्च जांच कमेटी ने पीड़ित परिवारों के ब्यान भी दर्ज नहीं किए। इसके अलावा डबवाली के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था सहित लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर इलाके की पुरजोर ढंग से मांग रखी गई।

चौटाला गांव में बाल रोग विशेषज्ञ एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ नियुक्त करने सहित 400 नवजात बच्चों के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जल्द दोषियों को दबोचा जाए,पीड़ित परिवारों की आर्थिक रूप से भी सरकार मदद करें, डबवाली गांव में गोकशी प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रतिनिधिमंडल की मंत्री के साथ इलाके में अवैध नशे के व्यापार व बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर गंभीरता से चर्चा हुई। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ठोस आश्वासन दिया कि इलाके की सभी महत्वपूर्ण मांगों को माना जाएगा और जल्द धरातल पर लागू करने का हरसंभव प्रयास किया जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here