इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज में धूमधाम से सम्पन्न हुआ मिलन समारोह

संस्कार व शिक्षा विद्यार्थी को बनती है चरित्रवान: डॉ. चौहान

  • महाविद्यालय के 146 पूर्व छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

लाडवा (सच कहूँ/रामगोपाल)। रविवार को इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज, लाडवा की एलूमनी कमेटी द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 146 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रविश चौहान ने सभी पूर्व विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए अपने व्यस्तम समय में से समय निकाल कर इस समारोह में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय से संस्कार व शिक्षा ग्रहण करके ही विद्यार्थी चरित्रवान बनता है तथा समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें:– वन रैंक वन पैंशन पॉलिसी में खामी से पूर्व सैनिक नाराज

उन्होंने कहा कि आज आप सभी पुराने मित्रों से मिलकर नई यादें लेकर इस महाविद्यालय से जायेंगे और आपके अंदर एक नई स्फूर्ति का संचार होगा। इस कॉलेज से पढ़े हुए कई विद्यार्थी ऊँचे पदों पर सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि समारोह का उद्देश्य पुराने पलों और पुराने रिश्तों का जसन मनाने के साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने से है।

मंच का संचालन कॉलेज की पूर्व होनहार विद्यार्थी एवं कॉलेज में सहायक प्राध्यापिका के तौर पर कार्य कर रही प्रो. हरनीत कौर, ब्रह्मदत्त, रमेश व कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रोमेश सिंह भाल ने किया कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग ने समारोह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सभी पूर्व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

समारोह में शिक्षक और विद्यार्थी दिखे भावुक

इस पूर्व छात्र मिलन समारोह में पुराने शिक्षकों और विद्यार्थियों के मिलन के समय कुछ पलों के लिए समां भावुक हो गया। सभी के चेहरे पर खुशी के भाव दिखाई दे रहे थे। सभी को अपने पुराने विद्यार्थियों से मिलने का अत्याधिक उत्साह था। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए प्राध्यापक तथा गैर-शिक्षक वर्ग भी पहुँचे। पूर्व छात्रों ने अपनी कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें सांझा की तथा मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय को दिया। सभी पूर्व छात्रों ने किसी न किसी रूप में समाज के उत्थान व निर्माण हेतु संकल्प लिया।

एलूमनी कमेटी के संयोजक डॉ. रोमेश सिंह भाल व डॉ. अशोक वर्मा ने कॉलेज प्राचार्य और सभी पूर्व विद्यार्थियों का इस समारोह में आने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ये समारोह बिना आपके संभव नहीं हो पाता। संयोजक ने सभी पूर्व विद्यार्थियों से भविष्य में भी कॉलेज के विकास और उत्थान के लिए अपने सुझाव एवं सहयोग देने की अपील की। इस से पहले कॉलेज के संस्थापक प्रधान स्व. ओमप्रकाश गर्ग और उनके सहयोगी शिक्षा प्रेमियों को याद किया गया। जिनकी बदौलत ये शिक्षा रूपी पौधा आज इस इलाके के प्रत्येक बच्चे को लाभान्वित कर रहा है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य व हरियाणा बीज विकास निगम के निदेशक स. जतिन्द्र सिंह गिल, रोहित गर्ग, प्रो. रोशन लाल गोयल, प्रो. परमानंद गुप्ता, डॉ. सुरेश कुमार पांचाल, डॉ. बलवान सिंह चहल, डॉ. रामकुमार, डॉ. गुरचांद सिंह, डॉ. परिमल कुमार, डॉ. मनजीत कौर, डॉ. सविता, डॉ. नीतू, डॉ. सोनम अरोड़ा, स. गुरदीप सिंह प्राध्यापक, मुख्याध्यापक महिन्द्र सिंह, चौधरी जोगध्यान, अषोक कुमार, रणबीर सिंह एडवोकेट, बलविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार गर्ग, प्रो. हरनीत कौर, स. लखविन्द्र सिंह, मानवी, कोमल, मनप्रीत, लखविन्द्र सिंह, नंदिका, वंशिका, कॉलेज स्टॉप, कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्यों सहित लगभग 146 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।