दिल्ली पुलिस के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

Hisar News
सांकेतिक फोटो
  • गांव रूड़की में हुई वारदात, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कार्यरत था प्रदीप
  • एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव रूड़की में दिल्ली पुलिस के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं कि पुलिस जवान ये यह कदम क्यों उठाया है। परिजन भी इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे है। पुलिस के अनुसार गांव रूड़की निवासी प्रदीप दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। सोमवार को वह अपने घर आया था। रात के समय उसकी पत्नी और तीन बच्चे कमरे में थे और परिवार के अन्य सदस्य दूसरी तरफ सो रहे थे। इसी दौरान रात के समय दरवाजे के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। तभी उसकी पत्नी कमरे से बाहर निकलकर आई। वहां पर प्रदीप खून से लथपथ हालत में पड़ा था। जिसकी छाती पर गोली लगी हुई थी और उसकी सर्विस रिवाल्वर भी वहीं पड़ी थी।

यह भी पढ़ें:–सूरतगढ़ सब जेल की तलाशी में चार मोबाइल फोन, चार्जर और यूएसबी केबल मिली, चार पर मुकदमा

आनन-फानन में परिवार के सदस्य उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर आइएमटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कोई सुसाइड नोट या अन्य दस्तावेज नहीं मिले जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। आइएमटी थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का भी पता किया जा रहा है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में परिजनों से पता किया। बताया जा रहा है कि प्रदीप के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दस और आठ साल की बेटी है। इसके अलावा छह साल का बेटा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रदीप द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।