बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरी आप

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  • डिग्री लेकर सड़कों पर घूम रहा आज का युवा
  • अपराध के ग्राफ में हो रही बढ़ोत्तरी : जिला अध्यक्ष

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आप मध्य जोन उपाध्यक्ष बिजेंद्र अत्री व जिलाध्यक्ष दलजीत तालु की अध्यक्षता में आप कार्यकर्ता लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुए व जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दलजीत तालु ने कहा कि आज का युवा डिग्री लेकर सड़कों पर घूम रहा है। उसके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है तथा भाजपा ने युवाओं को हाथ में कटोरा थमाने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में वह अपराध की तरफ भी बढ़ रहा है, नतीजन अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं तथा रोजगार को लेकर कोई कार्य नहीं किया। कोरोना काल में न जाने कितनी कंपनियां बंद हो गई, जिसके चलते लाखों युवा बेरोजगार हो गया है। जिससे युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। इसीलिए प्रदेश की खट्टर सरकार तथा केन्द्र की मोदी सरकार बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं करती है। इस मौके पर जोन मीडिया प्रभारी राजा चांगिया ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से मध्यम वर्ग की कमर टूट चुकी है और वह लगातार गरीबी रेखा से नीचे जा रहा है। सरकार को 2014 में किए गए अपने वादों को याद करना चाहिए। राजा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से वे महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि वे केन्द्र तथा प्रदेश सरकार को निर्देश जारी करें, जिससे केंद्र एवं राज्य सरकारें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करें।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।