लुधियाना में कम नहीं हो रहा डेंगू का खतरा, 21 नए मरीज आए

Dengue in Sirsa Sachkahoon

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। शहर में मौसम लगातार सर्द हो रहा है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बावजूद इसके अभी भी डेंगू के मरीजों का आना जारी है। मंगलवार को डेंगू के 21 एवं कोरोना के एक मरीज की पुष्टि हुई है, जिससे सेहत विभाग में चिंता की स्थिति है। सेहत विभाग लोगों को डेंगू एवं कोविड से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है। लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने और पानी जमा न होने देने के लिए प्रेरित कर रहा है। सेहत विभाग में सिविल सर्जन हितेंद्र कौर के अनुसार एक मरीज की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह मरीज जिला लुधियाना से संबंधित है। सेहत विभाग की टीम ने 87 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर कोविड जांच के लिए लैब में भेजे हैं। जिले में कोविड के चार एक्टिव केस हैं और सभी को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़ें:– परिवहन उप निरीक्षक 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उधर डेंगू के मरीजों का मिलना लगातार जारी है। मंगलवार को भी 21 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बता दें कि, इस बार डेंगू बुखार का असर मरीजों के दिमाग पर भी हो रहा है, जिससे हालात काफी बिगड़ रहे हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि बुखार चढ़ने पर पूरी तरह से चेकअप जरूर करवाएं। साथ ही डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां जरूर बरतें। अगर डेंगू हो तो खाने में तरल पदार्थ लेना शुरू कर दें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।