डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की मौत, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

Sirsa News

गांव चकराइयां में फैल रहा डेंगू, विभाग की टीम अब तक नहीं पहुंची

रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव चकराइयां में डेंगू से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई संजीदगी नहीं दिखाई जा रही है। गांव में डेंगू के अन्य मरीज भी मौजूद हैं, लेकिन विभाग की कोई टीम अब तक सर्वे करने नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार गुरमेल सिंह पिछले करीब 10 दिनों से डेंगू से पीड़ित था। Sirsa News

परिजनों ने पहले घर पर ही बुखार का उपचार करवाया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। गुरमेल सिंह की पत्नी जसविंद्र कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले वह खेत में दिहाड़ी मजदूरी करके घर लौटा था, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। जब बुखार नियंत्रण में नहीं आया तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बेटियों से उठा पिता का साया

मृतक गुरमेल सिंह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसकी तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी मनीषा कक्षा 9, मंझली गगनदीप कक्षा 7 में पढ़ती है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अब पूरी तरह सदमे में है।

डेंगू का प्रकोप बढ़ा, फोगिंग में देरी | Sirsa News

गांव चकराइयां में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के कई मामले सामने आ रहे हैं। ग्राम पंचायत की ओर से गांव में केवल दो दिन पहले फोगिंग करवाई गई, लेकिन तब तक डेंगू का संक्रमण फैल चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि फोगिंग में देरी और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण हालात बिगड़े हैं। ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो कोई जागरूकता अभियान चलाया गया है और न ही डेंगू की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई और गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग की है।

गांव के हर गली मोहल्ले में पिछले सप्ताह ग्राम पंचायत की ओर से फोगिंग करवाई गई और ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा गांव में एक मीटिंग कर ग्रामीणों को अपने-अपने घरों व आसपास में एकत्रित पानी को निकालने और डेंगू के मच्छर के बारे में जागरूक किया गया था। इसके साथ पंचायत की ओर से गांव में बुनियादी भी करवाई गई है।
अमन, सरपंच प्रतिनिधि चकराईयां। Sirsa News